कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस जरूरी, नहीं लेने पर कितनी सजा और जुर्माना?

1 week ago

Last Updated:August 13, 2025, 17:13 IST

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही आवारा कुत्तों को तत्काल सड़कों से हटाने का आदेश दिया है लेकिन इसके बाद घरों में पलने वाले कुत्तों पर भी बहस शुरू हो गई है. पेट लवर्स को पेट डॉग के ल‍िए नियमों की जानकारी होना जरूरी है ताकि उनके पालतू कुत्‍ते पर कोई मुसीबत न आए.

आवारा कुत्‍तों से अलग दिल्ली में पालतू कुत्तों को लेकर कड़े नियम हैं. जिनका पालन करना हर पेट ऑनर की जिम्मेदारी है. ऐसा न होने पर उसे पालतू कुत्ते से हाथ भी धोना पड़ सकता है. दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में वेटरिनरी विभाग से जुड़े एक्सपर्ट से 10 प्रमुख सवालों के माध्यम से जानते हैं, दिल्ली में पालतू कुत्ता रखने के नियम..

आवारा कुत्‍तों से अलग दिल्ली में पालतू कुत्तों को लेकर कड़े नियम हैं. जिनका पालन करना हर पेट ऑनर की जिम्मेदारी है. ऐसा न होने पर उसे पालतू कुत्ते से हाथ भी धोना पड़ सकता है. दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में वेटरिनरी विभाग से जुड़े एक्सपर्ट से 10 प्रमुख सवालों के माध्यम से जानते हैं, दिल्ली में पालतू कुत्ता रखने के नियम..

1. क्या घर में कुत्ते पालने के लिए लाइसेंस जरूरी है? देश के कई शहरों में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. वहीं खासतौर पर दिल्ली के लिए दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के सेक्शन 399 के मुताबिक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के बाद एमसीडी पेट ऑनर को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या लाइसेंस जारी करती है.

1. क्या घर में कुत्ते पालने के लिए लाइसेंस जरूरी है?<br />देश के कई शहरों में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. वहीं खासतौर पर दिल्ली के लिए दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के सेक्शन 399 के मुताबिक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के बाद एमसीडी पेट ऑनर को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या लाइसेंस जारी करती है.

2. कौन बनाता है लाइसेंस?कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस आमतौर पर नगर निगम या नगर पालिकाएं बनाती हैं. आजकल अधिकांश शहरी इलाकों में पेट डॉग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है.

2. कौन बनाता है लाइसेंस?<br />कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस आमतौर पर नगर निगम या नगर पालिकाएं बनाती हैं. आजकल अधिकांश शहरी इलाकों में पेट डॉग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है.

3. कितने दिन के लिए बनता है लाइसेंस?यह लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक साल या जब तक डॉग के रेबीज वैक्सीनेशन की वैधता है, तब तक के लिए वैध रहता है. उसके बाद इसे फिर से रिन्यू कराने के लिए आवेदन करना होता है.

3. कितने दिन के लिए बनता है लाइसेंस?<br />यह लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक साल या जब तक डॉग के रेबीज वैक्सीनेशन की वैधता है, तब तक के लिए वैध रहता है. उसके बाद इसे फिर से रिन्यू कराने के लिए आवेदन करना होता है.

4. लाइसेंस बनवाने के लिए क्या चाहिए ?रजिस्ट्रेशन के लिए पालतू कुत्ते के मालिक की आधार आईडी, कुत्ते और मालिक की ज्वॉइंट फोटो, डॉग का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जिसमें डॉग और ऑनर की डिटेल्स हों और वैक्सीनेशन का प्रूफ हो, चाहिए होती हैं.

4. लाइसेंस बनवाने के लिए क्या चाहिए ?<br />रजिस्ट्रेशन के लिए पालतू कुत्ते के मालिक की आधार आईडी, कुत्ते और मालिक की ज्वॉइंट फोटो, डॉग का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जिसमें डॉग और ऑनर की डिटेल्स हों और वैक्सीनेशन का प्रूफ हो, चाहिए होती हैं.

5. क्या रजिस्ट्रेशन की कोई फीस है?पेट डॉग रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये फीस लगती है. हर साल रिन्यूअल के लिए भी फीस लगती है.

5. क्या रजिस्ट्रेशन की कोई फीस है?<br />पेट डॉग रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये फीस लगती है. हर साल रिन्यूअल के लिए भी फीस लगती है.

6. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहां जाना होता है?पेट डॉग का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होता है. एमसीडी की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी भरने के साथ ही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं.

6. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहां जाना होता है?<br />पेट डॉग का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होता है. एमसीडी की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी भरने के साथ ही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं.

7. कितने दिन में मिलता है लाइसेंसअगर जरूरी बेसिक जानकारी दे दी जाती है और अनिवार्य डॉक्यूमेंट भी सही पाए जाते हैं तो लाइसेंस तत्काल भी मिल जाता है.

7. कितने दिन में मिलता है लाइसेंस<br />अगर जरूरी बेसिक जानकारी दे दी जाती है और अनिवार्य डॉक्यूमेंट भी सही पाए जाते हैं तो लाइसेंस तत्काल भी मिल जाता है.

8. अगर नहीं लिया लाइसेंस तो कितना है जुर्मानाएक्ट के नियमानुसार लाइसेंस लेना जरूरी है, लेकिन अगर कोई बिना लाइसेंस लिए ही कुत्ता पालता है और नियमों की अनदेखी या वॉयलेशन करता है तो उसका चालान किया जा सकता है. अधिकांश मामलों में हिदायत देकर छोड़ा जा सकता है. अगर पालतू कुत्ता सड़क पर घूमता पाया जाए तो एमसीडी उसे हिरासत में ले सकता है. कुछ मामलों में एमसीडी अनरजिस्ट्रर्ड कुत्तों के मालिकों के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकती है.

8. अगर नहीं लिया लाइसेंस तो कितना है जुर्माना<br />एक्ट के नियमानुसार लाइसेंस लेना जरूरी है, लेकिन अगर कोई बिना लाइसेंस लिए ही कुत्ता पालता है और नियमों की अनदेखी या वॉयलेशन करता है तो उसका चालान किया जा सकता है. अधिकांश मामलों में हिदायत देकर छोड़ा जा सकता है. अगर पालतू कुत्ता सड़क पर घूमता पाया जाए तो एमसीडी उसे हिरासत में ले सकता है. कुछ मामलों में एमसीडी अनरजिस्ट्रर्ड कुत्तों के मालिकों के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकती है. लखनऊ नगर न‍िगम लाइसेंस न लेने पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाता है. 

9. लाइसेंस लेने से क्या फायदा है?अगर पालतू कुत्ते का लाइसेंस नहीं बनवाया जाता और अगर वह गुम हो जाता है या एमसीडी की ड्राइव के अंतर्गत डिटेन कर लिया जाता है तो बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के उसे वापस पाना मुश्किल हो सकता है.

9. लाइसेंस लेने से क्या फायदा है?<br />अगर पालतू कुत्ते का लाइसेंस नहीं बनवाया जाता और अगर वह गुम हो जाता है या एमसीडी की ड्राइव के अंतर्गत डिटेन कर लिया जाता है तो बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के उसे वापस पाना मुश्किल हो सकता है.

10. क्या कहता है भारत का संविधानसंविधान के अनुच्छेद 51ए(जी) के तहत नागरिकों को आवारा जानवरों सहित सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया दिखाने और उन्हें खाना खिलाने का अधिकार दिया गया है.

10. क्या कहता है भारत का संविधान<br />संविधान के अनुच्छेद 51ए(जी) के तहत नागरिकों को आवारा जानवरों सहित सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया दिखाने और उन्हें खाना खिलाने का अधिकार दिया गया है.

First Published :

August 13, 2025, 17:13 IST

homeknowledge

कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस जरूरी, नहीं लेने पर कितनी सजा और जुर्माना?

Read Full Article at Source