केरल के वायनाड में बड़ा भूस्खलन, सैंकड़ों लोग फंसे, 5 की मौत, मौके पर पहुंची ट

1 month ago

वायनाड: केरल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इसके वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खबर आ रही है कि वायनाड जिले के मेप्पाडी के पास मंगलवार के तड़के कई पहाड़ी इलाकों में भारी भूस्खलन हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंदकई और चूरलमाला में दो भीषण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हुए हैं. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर तैनात रेस्क्यू टीम ने बताया कि लागातार बारिश की वजह से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में अग्निशमन और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है, साथ ही एक अतिरिक्त एनडीआरएफ (NDRF) टीम भेजी गई है केएसडीएमए द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स की दो टीमों को भी बचाव प्रयासों में सहायता के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है.

Tags: Heavy rain, Kerala

FIRST PUBLISHED :

July 30, 2024, 07:22 IST

Read Full Article at Source