Last Updated:August 13, 2025, 11:15 IST
Bihar SIR Draft: मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भगवानपुर के बूथ नंबर 370 के मकान नंबर 27 में 269 वोटर दर्ज हैं. इन 269 वोटरों में हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चन समुदाय के...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. नये मतदाता सूची में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक मकान के पते पर 269 वोटरों के नाम हैं. इस मकान में सभी जाति के लोग रहते हैं. इनमें ठाकुर, सिंह, यादव, राय, मियां, पीटर, अग्रवाल, वर्मा, साह, श्रीवास्तव टाइटल लगे मतदाताओं के नाम हैं. इस बूथ का नाम है उत्क्रमित मध्य विद्यालय जो भगवानपुर दक्षिणी भाग में स्थित है. बीते 1 अगस्त 2025 को जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ड्राफ्ट मतदाता सूची में मकान नंबर 27 के पते पर 269 वोटरों के नाम दर्ज हैं. भगानपुर (दक्षिमी भाग) में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ पर कुल 629 वोटर हैं जिनमें 43% यानी 269 लोग एक ही पते पर दिखाए गए हैं. इस मकान के पते पर केवल एक मुस्लिम का नाम है. सवाल उठ रहा है कि ऐसा कैसे संभव है? इसको लेकर न्यूज 18 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर पड़ताल की तो कई खुलासे हुए.
मतदाता सूची में अनोखा खुलासा
बता दें कि इन 269 वोटरों के नाम मुजफ्फरपुर विधान सभा के भगवानपुर में बूथ संख्या 370 के मकान संख्या 27 के पते पर हैं. News 18 की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो लिस्ट में शामिल वोटरों ने बताया कि करीब 269 लोगों के नाम के सामने मकान संख्या -27 लिखे गये हैं. हालांकि, लोगों की मानें तो सभी वोटर सही है, लेकिन मकान संख्या में गड़बड़ी की गई है. भगवानपुर पंचायत के स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार ने बताया कि ये सभी नाम सही हैं, क्योंकि सभी इसी गांव के रहने वाले हैं. लेकिन, यह भी सही है कि इसमें मकान संख्या गड़बड़ी है जो काफी पहले से है.
हिंदू-मुस्लिम-क्रिश्चियन एक ही पते पर!
वहीं, वोटर लिस्ट में शामिल ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि मेरे घर के भी सभी लोगों के नाम इस लिस्ट में हैं, लेकिन मकान संख्या 27 है. हालांकि, इनका असली मकान संख्या कितना है ये इनलोगों को नहीं पता है. वहीं, इस लिस्ट में एक मुस्लिम मुस्ताक मियां का भी नाम है जिसको लेकर सवाल उठता है कि आखिर एक ही मकान संख्या में हिन्दू, मुस्लिम और क्रिश्चियन कैसे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर मुस्ताक मियां ने बताया कि मेरा घर यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर है, लेकिन मेरे मकान नंबर भी 27 अंकित है. वोटर्स इसमें स्थानीय BLO की गलती मान रहे हैं.
BLO की लापरवाही, प्रशासन की सफाई
पूरे मामले को लेकर हमारी टीम ने जब BLO सविता कुमारी से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी गलती से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि ये पहले से ऐसा है. लेकिन, ज़ब उनसे मिलने की कोशिश की तो उन्होंने अपना नंबर बंद कर लिया. पूरे मामले को लेकर चुनाव निबंधक अधिकारी विक्रम विरकर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में आज भी मकान संख्या आवंटित नहीं है, ऐसे में ये मकान संख्या बस ऐसे ही दिया गया है. फिलहाल वोटरों की पहचान हुई है ऐसे में मकान संख्या से कोई मतलब नहीं है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
August 13, 2025, 11:15 IST