कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो गांव-मोहल्ले में मनाया जाना चाहिए जश्न- पीएम मोदी

1 hour ago

Last Updated:January 25, 2026, 11:29 IST

Mann Ki Baat 130 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं से पहली बार मतदाता बनने का उत्सव मनाने और वोटिंग के प्रति जागरुकता बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में यह बात कही.

कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो गांव-मोहल्ले में मनाया जाना चाहिए जश्न- पीएमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम का 130 एपिसोड पूरा किया.

Mann Ki Baat 130 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर देशवासियों से आह्वान किया है कि पहली बार मतदाता बनने पर उसे उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 130वें एपिसोड में कहा कि ऐसे उत्सव मनाए जाने से वोटिंग के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी.

साल 2026 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “26 जनवरी को हम सभी ‘गणतंत्र दिवस’ का पर्व मनाएंगे. इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. 26 जनवरी का ये दिन हमें अपने संविधान निर्माताओं को नमन करने का अवसर देता है. आज 25 जनवरी का दिन भी बहुत अहम है. आज ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ है.”

उन्होंने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है. आमतौर पर जब कोई 18 साल का हो जाता है और मतदाता बन जाता है तो उसे जीवन का एक सामान्य पड़ाव समझा जाता है. लेकिन, ये अवसर किसी भी भारतीय के जीवन का बहुत बड़ा माइलस्टोन होता है. इसी बीच, पीएम मोदी ने आह्वान करते हुए कहा, “बहुत जरूरी है कि हम देश में मतदाता बनने का उत्सव मनाएं.”

पीएम मोदी ने कहा, “जैसे हम जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं और उसे सेलिब्रेट करते हैं, ठीक उसी तरह जब भी कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो पूरा मोहल्ला, गांव या शहर एकजुट होकर उसका अभिनंदन करे और मिठाइयां बांटी जाएं. इससे लोगों में वोटिंग के प्रति जागरुकता बढ़ेगी. इसके साथ ही यह भावना और सशक्त होगी कि एक वोटर होना कितना मायने रखता है.”

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े रहने वाले लोगों की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “देश में चुनावी प्रक्रिया से जुड़े रहने वाले लोग लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हैं, मैं उन सभी की बहुत सराहना करना चाहूंगा. आज ‘मतदाता दिवस’ पर मैं अपने युवा साथियों से फिर आग्रह करूंगा कि वे 18 साल का होने पर वोटर के रूप में खुद को जरूर रजिस्टर करें.”

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

January 25, 2026, 11:29 IST

homenation

कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो गांव-मोहल्ले में मनाया जाना चाहिए जश्न- पीएम

Read Full Article at Source