कोहरे की वजह से दिल्‍ली आ रहीं ट्रेनें लेट, राजधानी समेत कई सुपरफास्‍ट शामिल

1 hour ago

Last Updated:January 27, 2026, 07:46 IST

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. दिल्ली में घने कोहरे के कारण राजधानी, तेजस, वंदेभारत समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट हैं, यात्रियों को परेशानी हो रही है, रेलवे ने शेड्यूल जांचने की अपील की है.

कोहरे की वजह से दिल्‍ली आ रहीं ट्रेनें लेट, राजधानी समेत कई सुपरफास्‍ट शामिलदेरी से चल रहीं ज्‍यादातर ट्रेनें उत्‍तर भारत की हैं.

नई दिल्ली. उत्तर भारत में घने कोहरे रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य या 50 मीटर से भी कम रही. इस वजह से सिग्नल नहीं दिख रहा था. ट्रेनें बार-बार रुक रही थीं, इस वजह से रफ्तार कम कर दी गई. नई दिल्ली, पुरानी दिल्‍ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर आने वाली तमाम ट्रेनों घंटों देरी से चल रही हैं.

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस वजह से कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गयी है. प्रभावित होने वाली ट्रेनों में राजधानी, तेजस समेत कई सुपरफास्‍ट शामिल हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार सबसे ज्‍यादा कोहरे का कानपुर से दिल्‍ली अलीगढ़ के बीच हो रहा है. इस वह से यहां के बाद ट्रेनों की रफ्तार कर कम हो रही है. कोहरे की वजह यात्रियों को परेशानी हो रही है. ट्रेनें तय समय में स्‍टेशन नहीं पहुंच रही हैं. वहीं दूसरी ओर स्‍टेशनों में यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है.
देरी से चल रही प्रमुख ट्रेनें
12427 रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी, 12313 सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी, 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति, 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो, 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ इसके अलावा वंदेभारत एक्‍सप्रेस पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है.

रेलवे की अपील

भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल जरूर देखें.इस तरह असुविधा से बचा जा सकता है. स्पीड रेगुलेशन जारी रहेगा. कोहरे की स्थिति सुधरने तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. इस वजह से यात्रियों को असुविधा जरूर हो रही. दिसंबर महीने से कोहरे की वजह से ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. रोजाना काफी संख्‍या में ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 27, 2026, 07:46 IST

homenation

कोहरे की वजह से दिल्‍ली आ रहीं ट्रेनें लेट, राजधानी समेत कई सुपरफास्‍ट शामिल

Read Full Article at Source