कोहरे की वजह से ये 17 ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं, जानें इनके नाम और नंबर

1 day ago

Last Updated:January 06, 2026, 13:40 IST

त्‍तर भारत में कोहरे की वजह से करीब 17 ट्रेनें ऐसी हैं जो लगातार देरी से चल रही हैं.यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शून्य दृश्यता के कारण ट्रेनें धीमी स्‍पीड से चलाई जा रही हैं. टूंडला-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू सेक्‍शन पर विशेष सावधानी बरती जा रही है.

कोहरे की वजह से ये 17 ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं, जानें इनके नाम-नंबरअमृतभारत से लेकर राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं.

नई दिल्‍ली. घने कोहरे की वजह से रोजाना ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसमें राजधानी, शताब्‍दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें तक कई-कई घंटे देरी से चल रही हैं. ट्रेनें प्रभावित करीब 15 दिसंबर से होनी शुरू हुई हैं. ये ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से चली हैं. सबसे तेज वाराणसी नई दिल्‍ली वंदेभारत हुई जो एक दिन करीब 16 घंटे तक देरी से पहुंची है. उत्‍तर भारत में कोहरे की वजह से करीब 17 ट्रेनें ऐसी हैं जो लगातार देरी से चल रही हैं. जानिए इनके नाम और नंबर क्‍या हैं?

भारतीय रेलवे के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में कम दृश्यता के कारण ट्रेनें कई घंटों से विलंब से चल रही हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में कोहरा और तेज होगा, जिससे रेल सेवाओं पर असर जारी रहेगा. यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शून्य दृश्यता के कारण ट्रेनें धीमी स्‍पीड से चलाई जा रही हैं. टूंडला-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू सेक्‍शन पर विशेष सावधानी बरती जा रही है.

ये ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं

ट्रेन नंबर 12301/12302 हावड़ा राजधानी 10 घंटे तक, डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20503) 3-4 घंटे तक, खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस (22469) 3-7 घंटे तक, रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12427) 4-6 घंटे तक, जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (12435) 5-8 घंटे तक, सियालदाह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस (12259) 4-7 घंटे तक, वाराणसी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12581): 3-5 घंटे तक, दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (15557) 4-6 घंटे तक, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22823) 3-5 घंटे तक, राजेंद्र नगर पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (22361) 4-7 घंटे तक, छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (15133), 3-6 घंटे तक, ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) 8-11 घंटे तक, हजरत निजामुद्दीन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (20493) 7-10 घंटे तक, नेताजी एक्सप्रेस (12311) 5-8 घंटे तक, कालका शताब्दी एक्सप्रेस (12011) 2-3 घंटे देरी तक, अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस (20978) 5-7 घंटे तक, जम्मू तवी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4-5 घंटे देरी से चल रही है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 06, 2026, 13:40 IST

homebusiness

कोहरे की वजह से ये 17 ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं, जानें इनके नाम-नंबर

Read Full Article at Source