Last Updated:November 27, 2025, 13:08 IST
Delhi Severe Air Pollution: दिल्ली में तमाम दावों के बावजूद वायु प्रदूषण पर लगाम लगाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. सरकार का कहना है कि उसकी तरफ से AQI के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं, पर जमीन पर उसका खास असर नहीं देखा जा रहा है. दिल्ली में वायु प्रदूषण से जुड़े मामले पर सुनवाई करते हुए CJI जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा कि एयर पॉल्यूशन से उन्हें भी दिक्कत हो रही है.
Delhi Severe Air Pollution: दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है. (फाइल फोटो) Delhi Severe Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. खुली हवा में निकलने वालों को स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिल्ली-NCR में काफी ज्यादा है. एक्यूआई का लेवल लगातार बहुत खराब या फिर बेहद गंभीर कैटेगरी में रह रहा है. इससे आम से लेकर खास तक प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण का मामला लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. समय-समय पर शीर्ष अदालत में इस मसले पर सुनवाई भी होती रहती है. गुरुवार 27 नवंबर 2025 को भी इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रधान न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है. CJI जस्टिस सूर्यकांत ने सुनवाई के दौरान कहा कि ऐसी कौन सी जादू की छड़ी घुमाई जाए कि एयर पॉल्यूशन की समस्या खत्म हो जाए? साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की कई वजहें हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 13:08 IST

1 hour ago
