कौन हैं गजाला? वर्जीनिया के LG की रेस में दिग्गजों को पिछाड़ा, भारत से है गहरा नाता

11 hours ago

Ghazala Hashmi Virginia LG race: पूरे अमेरिका में भारतवंशियों का दबदबा है. सिलिकॉन वैली में बैठकर दुनिया को कुछ समय तक थाम देने का दम रखने वाले टेक टाईकून हो या फिर नगरपालिका से लेकर संसद तक आपको दर्जनों भारतीय मूल के अमेरिकी नेता दिख जाएंगे, जो देश का नाम रोशन कर रहे हैं. अमेरिकी उप-राष्ट्रपति की पत्नी ऊसा वेंस भी भारतीय मूल की हैं तो विवेक रामास्वामी जैसे नेता राष्ट्रपति पद की रेस में हिस्सा ले चुके हैं. इस कड़ी में एक और भारतवंशी ने गजाला हाशमी ने वर्जीनिया स्टेट के एलजी पद की रेस में दावा ठोकने के बाद अपनी मजबूत बढ़त बनाते हुए भारतवंशियों की तरक्की के जलने वालों के जले में नमक छिड़क दिया है.

गजाला हाशमी को जानिए

हैदराबाद में जन्मी, वर्जीनिया राज्य की सीनेटर और पूर्व कॉलेज प्रोफ़ेसर ग़ज़ाला हाशमी, वर्जीनिया के उपराज्यपाल पद के लिए अपनी दावेदारी को लेकर सुर्खियां में हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अप्रवासी प्रतिनिधित्व पर इस भारतीय-अमेरिकी का अभियान दक्षिण एशियाई समुदायों में गूंज रहा है और वह इस दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं. यही वजह है कि भारतवंशियों की बढ़ती भागेदारी हो या भारतीय मूल के लोगों के जलवे से जलने वाले अक्सर प्रवासियों पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source