Last Updated:August 13, 2025, 15:59 IST
Muzaffarpur Mayor Nirmala Devi: निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी को नोटिस भेजा है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि उनके पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो वोटर आईडी हैं. 16 अगस्त तक जवाब देने का...और पढ़ें

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर 16 अगस्त तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. मामला तेजस्वी यादव के हालिया बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो-दो वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं. तेजस्वी ने अपने बयान में सीधे तौर पर मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी का जिक्र किया था.
जानकारी के मुताबिक, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया था कि मेयर निर्मला देवी के पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो EPIC (Electors Photo Identity Card) हैं. यह दावा चुनावी नियमों के खिलाफ माना जाता है, क्योंकि एक व्यक्ति का नाम एक ही विधानसभा की मतदाता सूची में केवल एक बार दर्ज हो सकता है. तेजस्वी के इस बयान के बाद मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में आया. आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू की और मेयर को नोटिस जारी कर दिया. नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि वे 16 अगस्त तक अपने ऊपर लगे आरोपों का लिखित जवाब दें.
हो सकती है कानूनी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, अगर मेयर इस मामले में समय पर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देती हैं, तो आयोग आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई कर सकता है. इसमें उनका नाम एक मतदाता सूची से हटाना, या गलत सूचना देने पर कार्रवाई करना भी शामिल हो सकता है. इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर की राजनीति में हलचल मच गई है. मेयर के समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी का बड़ा उदाहरण मान रहा है. आम लोगों में भी इस पर चर्चा तेज हो गई है कि अगर यह आरोप सही साबित होते हैं तो यह मतदाता सूची की पारदर्शिता और चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़ा करेगा. फिलहाल, सभी की नजरें 16 अगस्त पर टिकी हैं, जब मेयर निर्मला देवी अपना पक्ष निर्वाचन आयोग के सामने रखेंगी और इस विवाद पर अगला कदम तय होगा.
मुजफ्फरपुर मेयर निर्मला देवी का जीवन परिचय
निर्मला देवी (साहू) मुजफ्फरपुर नगर निगम की वर्तमान मेयर हैं. वे भाजपा महिला प्रकोष्ठ की महासचिव रह चुकी हैं और लंबे समय से सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं. दिसंबर 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में उन्होंने 35,777 वोट पाकर मेयर पद हासिल किया. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश कुमार को 25,459 वोट मिले और वे लगभग 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से विजयी रहीं. उनकी जीत के साथ मुजफ्फरपुर में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर महिलाएं चुनी गईं, जिसमें डॉ. मोनालिसा उपमहापौर बनीं. निर्मला देवी की पहचान एक जमीनी नेता के रूप में है, जो स्थानीय विकास, सफाई व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं में सुधार पर जोर देती हैं. उनकी सफलता महिलाओं के राजनीतिक नेतृत्व को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम उदाहरण मानी जाती है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 13, 2025, 15:59 IST