कौन हैं पीएम मोदी के योग गुरु, IISc से की है पीएचडी, आज भी देते है दीक्षा

55 minutes ago

Last Updated:December 01, 2025, 09:42 IST

कौन हैं पीएम मोदी के योग गुरु, IISc से की है पीएचडी, आज भी देते है दीक्षापीएम मोदी के पर्सनल योग गुरु पद्मश्री डॉ. एचआर नागेंद्र.

PM Modi Personal Yoga Consultant: पीएम नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं. लेकिन, उनकी फिटनेस देख कई जवान लोगों को भी ईर्ष्या होती है. वह इस उम्र में भी 16-16 घंटे तक काम करते है. वह कभी छुट्टी नहीं लेते. फिर सबसे बड़ा सवाल यह उठाता है कि वह इतने फिट कैसे हैं तो आपको जानना होगा कि वह इतने व्यस्त करने के बावजूद हर रोज करीब डेढ़ घंटे योग करते हैं. ऐसा नहीं है कि वह सीएम और पीएम बनने के बाद ऐसा कर रहे हैं. बल्कि उनकी दिनचर्या में योग उनके युवा अवस्था से ही शामिल है. वह करीब बीते 40 साल से लगातार योग कर रहे हैं.

ये सब बातें हम नहीं बल्कि उनके योग गुरु पद्मश्री डॉ. एचआर नागेंद्र ने बताई है. सब्यासा डिम्ड यूनिवर्सिटी के एक पॉडकास्ट में डॉ. नागेंद्र ने योग से पीएम मोदी के जुड़ाव के बारे में कई चीजें बताई हैं. डॉ. नागेंद्र वी-व्यासा यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं. वह पीएम मोदी के पर्सनल योग टीचर हैं. बेंगलुरू में जन्में डॉ. नागेंद्र ने दुनिया की यात्रा की है. उन्होंने योग के क्षेत्र बेहद गंभीर काम किए हैं. बेंलगुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस आईआईएससी से पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले डॉ. नागेंद्र ने नासा, हार्वर्ड, यूबीसी और इंपीरियल कॉलेज लंदन में अपनी सेवाएं दी हैं. उनकी यह यात्रा विज्ञान, सेवा और अध्यात्म का अनोखा संगम रहा है. आज वह योग की दुनिया के सबसे सम्मानिक व्यक्ति हैं.

इस पॉडकास्ट में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब कोई व्यक्ति यह कहता है कि उसके पास योग के लिए समय नहीं मिलता है तो वह उनको पीएम मोदी का उदाहरण देते हैं. वह उस व्यक्ति से पूछते हैं कि क्या आप पीएम मोदी से ज्यादा व्यस्त हैं? पीएम तमाम व्यस्तता के बीच रोज योग करते हैं. एक सामान्य विद्यार्थी की तरह पीएम मोदी को योग सिखाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक शानदार इंसान हैं. वह एक रोल मॉडल हैं. वह उनसे 1983 से जुड़े हैं. उस वक्त वह पहली बार उनके पास आए थे. उन्होंने यहां देखा कि कैसे हम योग को विज्ञान से जोड़ रहे हैं. इसके बाद वह हमसे पूरी तरह जुड़ गए.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 01, 2025, 09:42 IST

homenation

कौन हैं पीएम मोदी के योग गुरु, IISc से की है पीएचडी, आज भी देते है दीक्षा

Read Full Article at Source