Last Updated:May 21, 2025, 20:17 IST
Vikas Singh Wins SCBA President Election News: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने चौथी बार SC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. कौन हैं विकास सिंह और फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और आर्य...और पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने जीत लिया है.
हाइलाइट्स
विकास सिंह ने चौथी बार SCBA अध्यक्ष पद जीता.सुशांत सिंह राजपूत और आर्यन खान मामलों में चर्चा में रहे.विकास सिंह का बिहार के सीतामढ़ी से गहरा नाता है.नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष पद का चुनाव वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने जीत लिया है. विकास सिंह इस पद पर चौथी बार जीते हैं. विकास सिंह देश के जाने-माने कानूनविद हैं. साथ ही कई चर्चित मामलों जिनमें फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पैरवी भी कर चुके हैं. मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के मझौलिया जमींदारी स्टेट से ताल्लुक रखने वाले विकास सिंह का नाम देश के शीर्ष वकीलों में शुमार है. उन्होंने न केवल सुप्रीम कोर्ट में कई हाई-प्रोफाइल मामलों में अपनी पैरवी से सुर्खियां बटोरीं, बल्कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी प्रभावशाली छवि बनाई.
विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष पद का चुनाव चौथी बार जीता है. उन्होंने प्रदीप राय और आदिश अग्रवाल को हराया. विकास सिंह पिछले 32 सालों से वकालत कर रहे हैं. साल 2004 में वे सीनियर एडवोकेट बन गए थे, जिसके बाद साल 2005 से 2008 के दौरान भारत सरकार के लिए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी रहे. एडवोकेट सिंह राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए कई सार्वजनिक मंचों और टेलीविजन कार्यक्रमों में बतौर गेस्ट भी उपस्थित होते रहे हैं. उन्हें न्यायिक और कानूनी चिंता के मामलों पर स्पष्ट रुख अपनाने वालों में देखा जाता है.
कौन हैं विकास सिंह?
साल 2020 के कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी विकास सिंह ही वकील थे. जब साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर ड्रग्स को लेकर गंभीर आरोप लगे थे, तब भी विकास सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने आर्यन का समर्थन करते हुए एनसीबी की जांच पर सवाल उठाए थे.
क्या है बिहार से नाता?
विकास सिंह का जन्म बिहार के एक प्रभावशाली परिवार में हुआ. उनकी जातीय पृष्ठभूमि की बात करें तो वे भूमिहार जाति से आते हैं, जो बिहार में सामाजिक और राजनीतिक रूप से एक प्रमुख समुदाय है. बिहार से उनका गहरा नाता रहा है और उनकी जड़ें सीतामढ़ी के मझौलिया जमींदारी स्टेट से जुड़ी हैं, जो ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही है. बिहार के इस नाते ने उन्हें सामाजिक और कानूनी मुद्दों पर गहरी समझ प्रदान की, जो उनकी वकालत में झलकती है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में क्यों चर्चा में आए थे विकास सिंह?
विकास सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक कुशल वकील के रूप में की और जल्द ही भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (Additional Solicitor General) के पद तक पहुंचे. उनकी वकालत का दायरा व्यापक है और वे कई चर्चित मामलों में शामिल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने बार के सदस्यों के हितों की रक्षा और न्यायपालिका के साथ समन्वय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी पहली बार SCBA अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति 2021 में हुई थी, जब उन्होंने सीनियर एडवोकेट डॉ. आदिश अग्रवाल को 344 वोटों से हराया था. इसके बाद, 2025 में उनकी चौथी बार इस पद पर नियुक्ति ने उनके नेतृत्व और लोकप्रियता को और सुदृढ़ किया.
पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ क्या था विवाद?
विकास सिंह कई बार अपने तीखे तेवर और बेबाकी के कारण भी चर्चा में रहे हैं. साल 2023 में, सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एम.आर. शाह के साथ उनकी तीखी बहस सुर्खियों में आई, जब जस्टिस शाह ने उन्हें कोर्ट को “धमकाने” का प्रयास न करने की चेतावनी दी थी. इसी तरह, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी के साथ भी उनके मतभेद सामने आए, जहां उनकी बेबाक टिप्पणियों ने विवाद को जन्म दिया. इन घटनाओं ने उनके दृढ़ और निडर व्यक्तित्व को उजागर किया, जिसके कारण कुछ मौकों पर उनकी आलोचना भी हुई, लेकिन बार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच उनका समर्थन बरकरार रहा.
विकास सिंह का व्यक्तित्व मिलनसार और प्रभावशाली है. उनकी नेतृत्व शैली और कानूनी विशेषज्ञता ने उन्हें बार एसोसिएशन में बार-बार चुने जाने का हकदार बनाया. बिहार से उनका गहरा लगाव और सामाजिक मुद्दों पर उनकी समझ उन्हें एक विशिष्ट पहचान देती है. उनकी उपलब्धियां और विवाद दोनों ही उनके करियर का हिस्सा रहे हैं, जो उन्हें भारतीय कानूनी क्षेत्र में एक चर्चित और प्रभावशाली शख्सियत बनाते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Patna,Patna,Bihar