नई दिल्ली (UPSC Exam Mistakes). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा 3 चरणों में होती है. हर साल करीब 10 लाख अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उनमें से कुछ हजार ही सफल होकर यूपीएससी परीक्षा के दूसरे चरण यानी मेंस परीक्षा तक पहुंच पाते हैं. फिर उनमें से कुछ यूपीएससी राउंड तक पहुंचकर उसे पास कर पाते हैं. लेकिन इन्हीं में से कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी होते हैं, जो कठिन मेहनत के बाजूद बार-बार यूपीएससी परीक्षा में फेल हो जाते हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में बार-बार फेल होने से निराश हो जाना सामान्य बात है. इस वजह से कई कैंडिडेट्स डिप्रेशन तक का शिकार हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी लगातार ऐसा हो रहा है तो आपको तैयारी की अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव करने की जरूरत है. इससे आपके पास होने की गारंटी बढ़ जाएगी और देश की टॉप सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना भी सच हो जाएगा (Top Sarkari Naukri). जानिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के बेस्ट टिप्स.
यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए क्या करें?
यूपीएससी परीक्षा में बार-बार फेल होने पर निराश और हताश महसूस करना आम बात है. इसलिए अपनी तैयारी, प्रगति और रणनीति की समीक्षा करना जरूरी है. जानिए इस अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के कुछ खास टिप्स-
1- जरूरी है रिव्यू और एनालासिस
– यूपीएससी परीक्षा के पिछले अटेंप्ट को एनालाइज करें.
– कमजोर विषयों की पहचान करें.
– अपनी तैयारी की स्ट्रैटेजी को बदलें.
2. सही हो स्टडी मटीरियल
– अपने स्टडी मटीरियल की समीक्षा करें.
– नए और अपडेटेड कंटेंट का इस्तेमाल करें.
– ऑनलाइन रिसोर्सेस का उपयोग करें.
यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने के लिए MBBS करें या BDS? समझें दोनों के बीच का अंतर
3. टाइम मैनेजमेंट से बनेगी बात
– अपने स्टडी टाइम को व्यवस्थित करें.
– टाइम टेबल बनाकर उसका पालन करें.
– रोजाना पढ़ाई करें.
4. हेल्थ का रखें ध्यान
– मेंटल स्ट्रेस को कम करने के लिए योग, ध्यान आदि करें.
– शारीरिक व्यायाम करें.
– हेल्दी डाइट लें, घर का बना खाना और फल खाएं.
5. गाइडेंस से समझें गलतियां
– अनुभवी उम्मीदवारों से बात करें.
– कोचिंग इंस्टीट्यूट से गाइडेंस लें.
– ऑनलाइन फोरम में शामिल हों.
यह भी पढ़ें- PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए ये लोग न करें अप्लाई, आरक्षण का नहीं मिलेगा फायदा
6. समझें गोल सेटिंग का महत्व
– शॉर्ट और लॉन्ग टर्म गोल्स तय करें.
– अपनी प्रोग्रेस मॉनिटर करें.
– खुद को इंस्पायर करते रहें.
7. खुद पर रखें कॉन्फिडेंस
– अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें.
– पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ें.
– आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सफलता की कहानियां पढ़ें.
8. ऑप्शंस पर भी करें फोकस
– अगर आपको लगता है कि यूपीएससी परीक्षा आपके लिए ठीक नहीं है तो अन्य ऑप्शंस पर विचार करें.
– अन्य सरकारी नौकरियों या प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स की तलाश करें.
याद रखें, यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए समय, धैर्य और प्रयास की जरूरत होती है. अपनी प्रोग्रेस को मॉनिटर करें, रणनीति में बदलाव लाएं और आत्मविश्वास बनाकर रखें.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद BBA और BCA में से कौन सा कोर्स करें? किसमें मिलेगी अच्छी सैलरी?
Tags: Civil Services Examination, IAS exam, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED :
October 7, 2024, 11:40 IST