क्या आप मुनीर को सस्पेंड कर सकते हैं? एक सवाल ने खोल दी PAK के सिस्टम की पोल

7 hours ago

Last Updated:September 27, 2025, 17:37 IST

एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने मुल्क की सरकार के 'हाइब्रिड मॉडल' की पोल खोलकर रख दी. आसिफ से जब पूछा गया कि क्या वे आर्मी चीफ असिम मुनीर को सस्पेंड कर सकते हैं, तो देखिए उन्होंने क्या जवाब दिया.

क्या आप मुनीर को सस्पेंड कर सकते हैं? एक सवाल ने खोल दी PAK के सिस्टम की पोलख्वाजा आसिफ के इंटरव्यू में पाकिस्तान में सिविल-मिलिट्री पावर इम्बैलेंस का खुलासा. (File Photo)

नई दिल्ली: पाकिस्तान में लोकतंत्र बस नाम के लिए ही है, यह सच हालिया इंटरव्यू में पूरी तरह उजागर हुआ. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर पर अपने संवैधानिक अधिकार को लागू करने से साफ इंकार कर दिया. Zeteo प्लेटफॉर्म पर पत्रकार मेहदी हसन के साथ हुई यह बातचीत वायरल हो गई और सोशल मीडिया तथा राजनीतिक विश्लेषकों में हलचल मचा दी. जब हसन ने सीधे सवाल किया, ‘क्या आप जनरल मुनीर को बर्खास्त कर सकते हैं?’ तो आसिफ ने बचाव और हिचकिचाहट के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि किसी मतभेद की स्थिति में निर्णय ‘सहमति’ से लिया जाएगा और यह व्यवस्था ‘व्यावहारिक आवश्यकता’ है. इस जवाब ने स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान में सेना ही असली सत्ता है, सिविलियन केवल नाम के लिए हैं.

मुनीर के सवाल पर फंस गए थे ख्वाजा आसिफ

विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिर्फ बचाव नहीं, बल्कि रणनीति थी. अगर आसिफ ने कहा कि वे मुनीर को बर्खास्त कर सकते हैं, तो सेना का प्रतिकार तत्काल होता. ‘हां’ कहना भी सरकार की नाजुक स्थिति को खतरे में डालता. परिणामस्वरूप, आसिफ ने अपनी राजनीतिक सुरक्षा और मौजूदा सरकार की स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जबकि संवैधानिक अधिकार और लोकतांत्रिक सिद्धांत पूरी तरह नकार दिए.

Mehdi Hasan Roasts Pak Defence Minster Khwaja Asif

“In every country, the head of the Army reports to Defence Minster. In Pakistan, Defence Minister answers to the head of Army”

‘पाकिस्तान में हुकूमत है सेना की गुलाम’

यह इंटरव्यू साफ करता है कि पाकिस्तान का लोकतंत्र सेना के नियंत्रण में है. नागरिक सरकार केवल दिखावा करती है. असली सत्ता और निर्णय सेना के हाथ में हैं, और सिविलियन अधिकारी केवल इसके गुलाम हैं. पाकिस्तान का यह साया लोकतंत्र क्षेत्रीय स्थिरता और पड़ोसी देशों के लिए भी खतरे का संकेत देता है.

Mehdi:
“You just claimed that India is controlling Imran Khan’s Twitter account. What evidence do you have for this?

Khwaja Asif:
“Evidence? Uh… wel dekhein. jo hai wo hai… bas aap samajh lein. Matlab proof tou hai, lekin mujhe bhi nahi pata kahan hai pic.twitter.com/BawduKqeva

ख्वाजा आसिफ ने अपनी ज़ुबानी बता दिया कि संवैधानिक अधिकार और लोकतांत्रिक सिद्धांत इस देश में केवल कागजों में ही मौजूद हैं. असली खेल वही जीतता है जिसकी पकड़ सेना पर सबसे मजबूत हो.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 27, 2025, 17:33 IST

homenation

क्या आप मुनीर को सस्पेंड कर सकते हैं? एक सवाल ने खोल दी PAK के सिस्टम की पोल

Read Full Article at Source