हैदराबाद से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है, जो अब सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. ओवैसी ने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन बुर्का या हिजाब पहनने वाली महिला इस देश की प्रधानमंत्री बने. ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा, इसमें क्या गुनाह है? क्या मैं सपना नहीं देख सकता? उन्होंने साफ कहा कि यह उनकी ख्वाहिश है और वह इस सपने को पूरा करने की कोशिश भी करेंगे. उनका कहना था कि किसी भी भारतीय को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोशिश करने का हक है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

