क्या रद्द होगी झारखंड सीजीएल परीक्षा? सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है हैशटैग

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

JSSC CGL Result 2024: क्या रद्द होगी झारखंड सीजीएल परीक्षा? सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है हैशटैग

नई दिल्ली (JSSC CGL Result 2024). इस साल करीब 6 लाख युवाओं ने झारखंड लोक सेवा आयोग की सीजीएल परीक्षा दी थी. अब इन सभी को जेएसएससी सीजीएल सरकारी रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार है. झारखंड लोक सेवा आयोग सीजीएल 2024 रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #Cancel_JSSC_CGL ट्रेंड कर रहा है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस सरकारी परीक्षा को रद्द करवाने के पक्ष में हैं.

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 21 और 22 सितंबर को राज्य भर में सीजीएल परीक्षा (JSSC CGL Exam) आयोजित करवाई थी. एग्जाम खत्म होने के बाद इस परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने जैसे आरोप लगाए गए. परीक्षार्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया. उसी के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर #Cancel_JSSC_CGL ट्रेंड कर रहा है.

JSSC CGL 2024 News: क्या है पूरा मामला?
झारखंड सीजीएल परीक्षार्थियों और छात्र नेताओं ने इस परीक्षा में धांधली होने के चलते इसे रद्द कराने की मांग की है. इसको लेकर मुहिम छेड़ दी गई है. हालांकि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया था और प्रश्न पत्र को खोलते समय उसकी वीडियोग्रॉफी भी की गई थी. ऐसे में पेपर लीक या अन्य गड़बड़ी की आशंका नहीं है.

यह भी पढ़ें- परीक्षा से ठीक पहले न करें ये गलतियां, हो जाएंगे फेल, बर्बाद होगा पूरा साल

JSSC CGL Sarkari Result: क्या झारखंड सीजीएल परीक्षा रद्द होगी?
नैंसी सहाय के इस स्टेटमेंट के बाद से अभ्यर्थी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. जहां एक तरफ परीक्षार्थी पेपर में धांधली और नकल जैसे आरोप लगाकर उसे रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपर मैनेजमेंट ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार भी कर रहे हैं. झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए हुई इस परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स jssc.nic.in पर चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी की गुरु कौन हैं? इशिता किशोर को भी बनाया टॉपर, खुद नहीं दी परीक्षा

Tags: Jharkhand news, Sarkari Result, SSC exam, SSC Recruitment

FIRST PUBLISHED :

October 7, 2024, 14:45 IST

Read Full Article at Source