क्या शारीरिक संबंध का मतलब बलात्कार समझा जाएगा? दिल्ली हाईकोर्ट ने बताया

4 hours ago

Last Updated:October 21, 2025, 22:20 IST

क्या शारीरिक संबंध का मतलब बलात्कार समझा जाएगा? दिल्ली हाईकोर्ट ने बतायादिल्ली हाईकोर्ट ने रेप केस के आरोपी को बरी कर दिया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को बरी कर दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पीड़िता द्वारा इस्तेमाल किया गया ‘शारीरिक संबंध’ शब्द इतना अस्पष्ट था कि यह बलात्कार या यौन उत्पीड़न का सबूत नहीं माना जा सकता.

जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की एकल पीठ ने कहा, “इस मामले के विशिष्ट तथ्यों और परिस्थितियों में, ‘शारीरिक संबंध’ शब्द का प्रयोग, किसी भी सहायक साक्ष्य के बिना, यह मानने के लिए पर्याप्त नहीं होगा कि अभियोजन पक्ष अपराध को उचित संदेह से परे साबित करने में सक्षम है.”

अपीलकर्ता राहुल उर्फ ​​भूपिंदर वर्मा को अपनी 16 वर्षीय चचेरी बहन के साथ शादी का झांसा देकर कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के आरोप में निचली अदालत ने 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी. घटना के लगभग डेढ़ साल बाद, मार्च 2016 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

न्यायमूर्ति ओहरी ने अपने फैसले में कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने में देरी का पर्याप्त स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था. अदालत ने कहा कि ठोस कारणों के अभाव में घटना की सूचना देने में डेढ़ साल की देरी महत्वपूर्ण हो जाती है. ऐसा कोई सबूत रिकॉर्ड में नहीं है जो यह साबित करे कि घटना के बाद से लेकर एफआईआर दर्ज होने तक वह बोलने में सक्षम नहीं थी.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी द्वारा शादी से इनकार करने पर जहर खा लिया था, जिसके बाद उसकी आवाज चली गई थी और शिकायत तब दर्ज की गई जब वह बोलने में सक्षम हो गई. हालांकि, न्यायमूर्ति ओहरी को इस दावे की पुष्टि के लिए कोई मेडिकल सबूत नहीं मिला. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह साबित करे कि घटना के बाद से लेकर एफआईआर दर्ज होने तक वह बोलने में सक्षम नहीं थी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि न तो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और न ही पोक्सो अधिनियम ‘शारीरिक संबंध’ शब्द को परिभाषित करता है, और गवाही में इसका उपयोग मात्र स्वचालित रूप से बलात्कार या यौन उत्पीड़न के रूप में नहीं पढ़ा जा सकता है. कोर्ट ने सवाल किया कि क्या शारीरिक संबंध जैसे शब्द का इस्तेमाल अपने आप में बलात्कार या यौन उत्पीड़न का मतलब समझा जाएगा, या फिर इस शब्द को बलात्कार जैसे अपराध से जोड़ने के लिए और स्पष्ट विवरण या सबूत की जरूरत होगी?

दिल्ली हाईकोर्ट के एक हालिया फैसले का हवाला देते हुए न्यायमूर्ति ओहरी ने कहा कि ‘शारीरिक संबंध’ शब्द को स्वचालित रूप से यौन संबंध में नहीं बदला जा सकता, यौन हमले की तो बात ही छोड़ दीजिए. पीठ ने कहा कि निचली अदालत और अभियोजन पक्ष पीड़िता से उसकी गवाही के दौरान स्पष्टता प्राप्त करने में विफल रहे.

दिल्ली हाईकोर्ट ने आगे कहा कि साक्ष्य अधिनियम की धारा 165 के तहत, विशेष रूप से कमजोर गवाहों के मामले में प्रासंगिक तथ्यों का पता लगाने या उचित प्रमाण प्राप्त करने के लिए कुछ प्रश्न पूछना न्यायालय का वैधानिक कर्तव्य है. इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण मामला बताते हुए न्यायमूर्ति ने दोषसिद्धि को रद्द कर दिया और निर्देश दिया कि अपीलकर्ता को यदि किसी अन्य मामले में आवश्यक न हो, तो तुरंत हिरासत से रिहा किया जाए.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 21, 2025, 22:20 IST

homenation

क्या शारीरिक संबंध का मतलब बलात्कार समझा जाएगा? दिल्ली हाईकोर्ट ने बताया

Read Full Article at Source