क्या हुआ जो पूर्व सीएम राबड़ी देवी के चचेरे भाई और भतीजे ने निकाल ली रायफल

1 month ago
गोपालगंज में हथियार लहराने के वायरल वीडियो से ली गयी तस्वीरगोपालगंज में हथियार लहराने के वायरल वीडियो से ली गयी तस्वीर

हाइलाइट्स

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के चचेरे भाई और भतीजे ने निकाली रायफल, सड़क पर हुई मारपीट. फुलवरिया थाने के सेलार खुर्द में हुई मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों पक्ष ने करवाया केस. फुलवरिया थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की है जांच.

गोपालगंज. बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के चचेरे भाई और भतीजे ने आपसी रंजिश को लेकर हुए मारपीट में रायफल निकाल ली. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार खुर्द की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष से मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

फुलवरिया पुलिस का कहना है कि हथियार लेकर सड़क पर कुछ लोगों के उतरने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे इस घटना से जोड़कर बताया गया है. पुलिस वीडियो के सत्यता की जांच की कार्रवाई करेगी. वहीं, इस घटना से दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया है.

पुलिस की मौजूदगी में बंधक बनाकर पिटाई
एक पक्ष से सेलार खुर्द के रहनेवाले रामाशंकर प्रसाद के पुत्र सुजित कुमार ने राबड़ी देवी के चचेरे भाई रामाकांत यादव, भतीजे मनोज यादव, संजय लिलाधर, मोमताज, फिरोज, नीरज पर फुलवरिया थाने की पुलिस की मौजूदगी में कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगाया है. साथ ही सोने का चेन और पांच हजार रुपये लूट लिये जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित के साथ उसकी मां को भी घायल करने का आरोप है.

बस ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट
फुलवरिया थाने में दूसरे पक्ष से मीरगंज थाने के लाइन बाजार के निवासी और राज सागर बस के कंडक्टर मुमताज अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि सेलार कला गेट के पास बस को रोककर ड्राइवर नइम मियां व कंडक्टर के साथ मारपीट किया गया. मारपीट के दौरान ही चार हजार रुपये छिन लिये जाने का आरोप है. फुलवरिया थाने की पुलिस ने मुमताज के बयान पर 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police, Rabri Devi

FIRST PUBLISHED :

October 6, 2024, 08:48 IST

Read Full Article at Source