Last Updated:August 13, 2025, 13:46 IST
Uri BAT Attack: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बैट अटैक में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. बैट, पाकिस्तान की विशेष टुकड़ी है, जो भारतीय चौकियों पर हमले के लिए कुख्यात है. सेना ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित उरी सेक्टर में बैट अटैक में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह घटना चुरुंडा इलाके में हुई, जहां भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा की निगहबानी में तैनात सेना के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं. उन्होंने आतंकियों के घुसपैठ की आशंका के चलते फायरिंग की, जिसके बाद दूसरी तरफ से भी गोलीबारी शुरू हो गई.
इस भीषण में मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह इलाका पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है. सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और LoC के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
बैट यहां पहले भी आतंकियों के साथ मिलकर भारतीय चौकियों और गश्ती दल पर हमला करने की कोशिश कर चुकी है. चलिये जानते हैं कि बैट क्या है और कितना खतरनाक है?
क्या है बैट?
बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT पाकिस्तान की एक विशेष टुकड़ी है, जिसमें पाकिस्तान सेना के कमांडो और सीमापार के आतंकवादी शामिल होते हैं. यह टीम सीमा पर अचानक और तेज हमलों के लिए कुख्यात है. बैट का मुख्य उद्देश्य है भारतीय चौकियों पर हमला कर नुकसान पहुंचाना, घात लगाकर गश्ती दल पर गोलीबारी करना, और आतंकियों को LoC पार कराने में मदद करना है.
बैट के सदस्य उच्च प्रशिक्षण प्राप्त होते हैं और इनको स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) यानी पाकिस्तान की विशेष बल इकाई से चुना जाता है. इसके साथ ही इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के लड़ाके भी शामिल रहते हैं.
हेमराज का सिर काटकर ले गए थे बैट
बैट के हमलों का इतिहास खून से सना रहा है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में माछिल सेक्टर में बैट की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे. वहीं 2017 में भी पुंछ सेक्टर में बैट ने भारतीय गश्ती दल पर हमला कर दो जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी.
वर्ष 2000 से 2010 के बीच बैट ने कई बार घात लगाकर हमले किए, जिनमें कई सैनिक शहीद और कई घायल हुए. हालांकि पहली बार बैट का नाम वर्ष 2013 तब सुर्खियों में आया, जब खबरें आईं कि मेंढर सेक्टर में बैट ने भारतीय सेना के जवान हेमराज पर हमला कर उनका सिर काटकर ले गए थे.
कितनी खतरनाक है पाक आर्मी की यह टुकड़ी?
बैट आतंकियों से कम नहीं है, बल्कि उनसे अधिक खतरनाक मानी जाती है क्योंकि इसमें प्रशिक्षित सैनिक और चरमपंथी एक साथ ऑपरेशन में शामिल होते हैं. इनकी रणनीति अचानक हमला करके भारतीय पक्ष को हतप्रभ करना और सीमित समय में अधिकतम नुकसान पहुंचाना होती है.
उरी सेक्टर में हुआ ताजा हमला इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान अब भी बैट को सक्रिय रखे हुए है और उसकी कोशिशें सिर्फ घुसपैठ तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सीधे भारतीय सैनिकों को निशाना बनाना भी है. भारतीय सेना ने इस हमले के बाद LoC पर चौकसी और बढ़ा दी है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 13, 2025, 13:44 IST