क्या है कालचक्र अभिषेक? भूटान में भारत रवाना होने से पहले PM मोदी हुए थे शामिल

1 hour ago

Last Updated:November 12, 2025, 22:37 IST

PM Modi Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान यात्रा के दौरान जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संग कालचक्र अभिषेक समारोह में भाग लिया. इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं ने भारत और भूटान क द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक शांति पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि कालचक्र अभिषेक वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव का एक हिस्सा है, जो बौद्ध धर्म के अनुयायियों और विद्वानों को भूटान में एक साथ लाया है.

क्या है कालचक्र अभिषेक? भूटान में भारत रवाना होने से पहले PM मोदी हुए थे शामिलपीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान गए थे, जहां कई अहम मुद्दों पर बात हुई.

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा को पूरा कर देश लौट आए हैं. भूटान से रवाना होते समय खुद भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी को छोड़ने के लिए खुद आए. इसके लिए पीएम मोदी ने उनका आभार भी जताया. इससे पहले पीएम मोदी ने थिम्पू में चल रहे वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के तहत चांगलिमथांग स्टेडियम में आयोजित कालचक्र अभिषेक समारोह में भूटान नरेश वांगचुक और भूटान के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ हिस्सा लिया. इस पवित्र समारोह में देश-विदेश के 30,000 से अधिक लोग उपस्थित थे. प्रार्थना की अध्यक्षता भूटान के मुख्य मठाधीश जे खेंपो ने की.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो के साथ कालचक्र ‘समय चक्र’ अभिषेक का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसकी अध्यक्षता परम पावन जे खेंपो ने की, जिसने इसे और भी विशेष बना दिया. यह दुनियाभर के बौद्धों के लिए अत्यंत सांस्कृतिक महत्व वाला एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है.” उन्होंने आगे कहा, “कालचक्र अभिषेक वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव का एक हिस्सा है, जो बौद्ध धर्म के अनुयायियों और विद्वानों को भूटान में एक साथ लाया है.”

कालचक्र अभिषेक बौद्ध धर्म में आयोजित किया जाने वाला दीक्षा समारोह है. इस समारोह को समय के चक्र के रूप में जाना जाता है. इसका उद्देश्य वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना करना है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का हिस्सा माना जाता है. इस समारोह में किसी भी धर्म के लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्हें मानवता में विश्वास है.

प्रधानमंत्री मोदी ने थिम्पू में भूटान के चतुर्थ राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से भी मुलाकात की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चतुर्थ राजा को उनकी 70वीं जयंती के अवसर पर बधाई दी और भारत की ओर से उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए शुभकामनाएं दीं.

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो के साथ एक शानदार बैठक हुई. भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में उनके व्यापक प्रयासों की सराहना की. ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और कनेक्टिविटी में सहयोग पर चर्चा की. गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना में प्रगति की सराहना की, जो हमारी एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप है.”

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरी भूटान यात्रा ऐसे समय में हुई है जब इस देश के लोग विभिन्न ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो की 70वीं जयंती है. वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव चल रहा है और भारत से विशेष बुद्ध अवशेष यहां हैं.”

उन्होंने दोनों देशों के बीच हुए समझौते को लेकर कहा कि ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में प्राप्त परिणाम हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और गति प्रदान करेंगे. भूटान की जनता और सरकार के प्रति मेरी आभार. मैं भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का आभारी हूं कि वे दिल्ली के लिए रवाना होते समय हवाई अड्डे पर आए. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत-भूटान द्विपक्षीय मित्रता को और प्रगाढ़ करेगी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 12, 2025, 22:30 IST

homenation

क्या है कालचक्र अभिषेक? भूटान में भारत रवाना होने से पहले PM मोदी हुए थे शामिल

Read Full Article at Source