Last Updated:March 17, 2025, 10:54 IST
Vadodara Case: रक्षित चौरसिया के कार हादसे के पीछे डेनमार्क फिल्म 'एनदर राउंड' का कनेक्शन सामने आया है. पुलिस को उसके कमरे से ऐसा सबूत मिला है जो इस रहस्य को गहरा कर देता है. जानिए क्या है पूरी सच्चाई...

रक्षित के एनदर राउंड चिल्लाने की वजह सामने आ गई है
हाइलाइट्स
छात्र रक्षित चौरसिया ने कार से निकलने के बाद 'एनदर राउंड' क्यों चिल्लाया?रक्षित चौरसिया के 'एनदर राउंड' चिल्लाने के पीछे डेनमार्क की फिल्म से कनेक्शन है.चौरसिया ने दावा किया है कि वह नशे में नहीं था.वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर के करेलीबाग इलाके में तेज रफ्तार कार चलाते हुए आठ लोगों को टक्कर मारने वाले लॉ के छात्र रक्षित चौरसिया ने कार से निकलने के बाद ‘एनदर राउंड’ क्यों चिल्लाया था पुलिस ने इस राज से पर्दा उठा दिया है? पुलिस ने बताया है कि रक्षित चौरसिया के ‘एनदर राउंड’ चिल्लाने का कनेक्शन उसके कमरे में छुपा हुआ था.
बताया जा रहा है कि रक्षित चौरसिया के ‘एनदर राउंड’ चिल्लाने के पीछे डेनमार्क की फिल्म से कनेक्शन है. बताया जा रहा है कि रक्षित चौरसिया ‘एनदर राउंड’ फिल्म से प्रभावित था. एमएस यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी का चौथे वर्ष का छात्र चौरसिया ने 13 मार्च को अमरपाली कॉम्प्लेक्स के पास तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद जोर-जोर से ‘एनदर राउंड’, ‘अंकल’, ‘ॐ नमः शिवाय’ और एक महिला का नाम चिल्लाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई थी.
क्या है एनदर राउंड फिल्म में?
सूत्रों के अनुसार, चौरसिया डेनिश फिल्म ‘एनदर राउंड’ से इस कदर प्रभावित था कि उसने अपने किराए के मकान में फिल्म का पोस्टर भी लगा रखा था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि 40 की उम्र पार कर चुके चार दोस्त, जो मिडलाइफ क्राइसिस से जूझ रहे होते हैं और वो नॉर्वेजियन दार्शनिक की उस थ्योरी को अपनाते हैं, जिसमें कहा गया है कि इंसानों का प्राकृतिक ब्लड अल्कोहल स्तर 0.05% कम होता है. इसलिए वे दिनभर शराब पीते हुए इस स्तर को बनाए रखने का प्रयोग करते हैं.
रक्षित के खिलाफ किन धाराओं में हुआ केस दर्ज
रक्षित चौरसिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दूसरों की जान खतरे में डालने और नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोपों के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, चौरसिया ने दावा किया है कि वह नशे में नहीं था. फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए उसके खून के नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
हादसे का सीसीटीवी आया सामने
इस बीच, हादसे से पहले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इसमें चौरसिया को गधेड़ा मार्केट के पास पारस सोसाइटी में अपने दोस्त के घर जाते हुए देखा जा सकता है. इस घर में कार के मालिक प्रांशु चौहान भी अपनी गाड़ी से पहुंचे थे. करीब 45 मिनट वहां रुकने के बाद, सीसीटीवी में दोनों को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. शुरुआत में चौहान ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं, लेकिन बाद में चौरसिया ड्राइविंग सीट पर आ जाता है और चौहान बगल वाली सीट पर बैठ जाता है.
Location :
Vadodara,Gujarat
First Published :
March 17, 2025, 10:54 IST