गडकरी जी! जब चंडीगढ़-मनाली हाईवे की हालत ठीक नहीं तो टोल वसूली क्यों?

1 week ago

Last Updated:August 12, 2025, 15:53 IST

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखकर टकोली टोल प्लाजा को अस्थाई तौर पर बंद करने की मांग की है. उन्होंने सड़क की खराब हालत के चलते टोल वसूली पर आक्रोश जताया है.

गडकरी जी! जब चंडीगढ़-मनाली हाईवे की हालत ठीक नहीं तो टोल वसूली क्यों?प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखकर टकोली टोल प्लाजा को अस्थाई तौर पर बंद करने की मांग उठाई है.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से कारगिल हीरो एवं संसदीय सीट से पूर्व में रहे भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखकर टकोली टोल प्लाजा को अस्थाई तौर पर बंद करने की मांग उठाई है. खुशाल ठाकुर ने पत्र की प्रतिलिपी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी जिला प्रशासन सहित एनएचएआई के अधिकारियों को भी भेजी है. इन्होंने डीसी मंडी से अपनी शक्तियों को प्रयोग करते हुए टोल प्लाजा को अस्थाई तौर पर बंद करने का आग्रह किया है.

ब्रिगेडियर ने कहा कि यह आपदा 2023 में आई आपदा से भी बड़ी है. 2023 में तत्कालीन डीसी मंडी ने इस टोल प्लाजा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. इस बार भी आपदा के चलते ऐसा किया जाना चाहिए. उन्होंने सभी से इस मुद्दे पर संवेदनशिलता दिखाते हुए त्वरित निर्णय लेने की मांग की है.

जब सड़क की हालत ठीक नहीं तो टोल भी क्यों

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि मंडी से कुल्लू तक हाईवे पर सफर करना किसी जोखिमपूर्ण चुनौती से कम नहीं है. यहां आए दिन हाईवे बंद रह रहा है. जगह-जगह हाईवे इतनी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है कि उसकी हालत लिंक रोड़ से भी दयनीय दिख रही है. कई घंटों तक लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ रहा है. फल और सब्जियां लेकर जा रहे वाहनों को इस कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में टोल का लिया जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़क की ऐसी स्थिति में लिए जा रहे टोल को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है.

खुशाल ठाकुर ने कहा कि यदि जल्द ही इस पर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो फिर लोगों को मजबूरन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.गौरतलब है कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे का हाल बेहद खराब है. मंडी से लेकर औट तक हाईवे रोजाना बंद हो रहा है और लैंडस्लाइड हो रहे हैं. लेकिन फिर भी टोल की वसूली जारी ही है.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

August 12, 2025, 15:53 IST

Read Full Article at Source