Last Updated:January 26, 2026, 11:41 IST
Republic Day Parade: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब परेड की सलामी ले रही थी, तभी वहां तिरंगे के साथ-साथ यूरोपीय यूनियन (EU) का नीला झंडा भी लहराता दिखा. सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिर गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ किसी विदेशी संगठन का झंडा क्यों फहराया गया? चलिये समझते हैं...
77वें गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर तिरंगे के साथ ईयू का झंडा भी लहराता दिखा.देश ने आज बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब परेड की सलामी ले रही थी, तभी वहां तिरंगे के साथ-साथ यूरोपीय यूनियन (EU) का नीला झंडा भी लहराता दिखा. यह नजारा न केवल अनोखा था, बल्कि कई लोगों के लिए हैरान करने वाला भी.
सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिर गणतंत्र दिवस पर परेड में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ किसी विदेशी संगठन का झंडा क्यों फहराया गया? क्या यह कोई नई परंपरा है या कोई खास संदेश? चलिये समझते हैं…
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि है ईयू
दरअसल इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय यूनियन को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. ईयू के प्रतिनिधिमंडल में यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ कई बड़े नेता शामिल थे. यह पहली बार हुआ जब किसी बहुराष्ट्रीय संगठन को गणतंत्र दिवस पर इतना प्रमुख स्थान दिया गया. यह कदम भारत और ईयू के बीच गहरे रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक माना जा रहा है.
भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच संबंध पिछले कुछ सालों में बहुत मजबूत हुए हैं. 2025 में दोनों पक्षों ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत को अंतिम रूप दिया. रक्षा, तकनीक, क्लीन एनर्जी, AI और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है. यूक्रेन संकट और इंडो-पैसिफिक में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच भारत और ईयू ने एक-दूसरे का साथ दिया है. इसी मजबूत रिश्ते को दिखाने के लिए EU के झंडे को परेड में जगह दी गई.
कर्तव्य पथ पर ईयू का झंडा
कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान ईयू का झंडा मुख्य मंच के पास तिरंगे के साथ लहराया गया. यह झंडा नीले रंग का था, जिसमें 12 सुनहरे सितारे एक वृत्त में बने हुए थे… जो यूरोपीय एकता का प्रतीक है. परेड में ईयू प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मंच पर मौजूद थे.
इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्षों की झलक, देश की सैन्य ताकत और भारत की सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम देखने को मिला. कर्तव्य पथ पर परेड में सूर्यास्त्र रॉकेट लॉन्चर, भैरव लाइट कमांडो बटालियन, ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल और ड्रोन जैसे हथियारों ने भी सबका ध्यान खींचा. वहीं फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-295, मिग-29, अपाचे और एमआई-17 जैसे विमानों ने अलग-अलग संरचनाओं में आसमान में करतब दिखाया.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2026, 11:41 IST

2 hours ago
