‘गब्बर’ के घर में BJP की बंपर जीत, 20000 वोटों से हारीं कांग्रेस प्रत्याशी

9 hours ago

Last Updated:March 12, 2025, 12:25 IST

Ambala Mayor By Election Results 2025: अंबाला में मेयर उपचुनाव में भाजपा की शैलजा सचदेवा ने 20487 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस की अमीषा चावला को हराया. यह 2019 के बाद भाजपा की पहली बड़ी जीत है.

‘गब्बर’ के घर में BJP की बंपर जीत, 20000 वोटों से हारीं कांग्रेस प्रत्याशी

Ambala Mayor Elections 2025: भाजपा उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने 20487 वोटों से जीत हासिल की और कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को हराया.

हाइलाइट्स

अंबाला मेयर उपचुनाव में भाजपा की शैलजा सचदेवा ने 20487 वोटों से जीत दर्ज की.कांग्रेस की अमीषा चावला को हराकर भाजपा ने 2019 के बाद पहली बड़ी जीत हासिल की.शैलजा सचदेवा अंबाला शहर नगर निगम की तीसरी मेयर होंगी.

अंबाला. हरियाणा निकाय चुनाव के लिए अंबाला शहर में मेयर पद के उपचुनाव में भाजपा ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. भाजपा उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने 20487 वोटों से जीत हासिल की और कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को हराया. 2019 के बाद अंबाला शहर में भाजपा की यह पहली बड़ी जीत है, जिससे पार्टी में खुशी की लहर है. इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को आज एक साल हुआ है और इस जीत ने भाजपा के लिए सिक्सर लगा दिया है. अब ट्रिपल इंजन सरकार में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा.

दरअसल, शैलजा सचदेवा अंबाला शहर नगर निगम की तीसरी मेयर होंगी. जीत के बाद शैलजा सचदेवा काफी खुश नजर आईं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कमल का फूल थमाया था और जनता ने कलम थमा दी. अब देखिए कैसे तेजी से विकास होगा. भाजपा के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि लंबे समय बाद अंबाला शहर में उन्हें सफलता मिली है. अंबाला भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने इस जीत का श्रेय भाजपा के हर कार्यकर्ता को दिया और कहा कि इससे मुख्यमंत्री के हाथ और मजबूत होंगे.

उधर, निकाय चुनाव में वार्ड-24 से भाजपा उम्मीदवार महेश नागर पहले ही सर्वसमिति से निर्विरोध चुने गए थे.

अंबाला कैंट में निकाय चुनाव में पार्षद के लिए वार्ड-21 भाजपा के बलजिंदर पाल जीत गए हैं. इसी तरह वार्ड-22 से भाजपा के प्रमोद लक्की और वार्ड-23 भाजपा की ललिता प्रसाद को जीत मिली है. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार में चर्चित मंत्री अनिल विज ऊर्फ गब्बर का यह जिला है.

Location :

Ambala,Ambala,Haryana

First Published :

March 12, 2025, 12:25 IST

homeharyana

‘गब्बर’ के घर में BJP की बंपर जीत, 20000 वोटों से हारीं कांग्रेस प्रत्याशी

Read Full Article at Source