Last Updated:May 10, 2025, 05:31 IST
India Pakistan War Live: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. दोनों ओर से एक्शन जारी है. पाकिस्तान अंधेरी रात में भारत के शहरों को निशाना बना रहा है. मगर भारत ने उसके हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है....और पढ़ें

India Pakistan War News: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने काउंटर अटैक किया.
India-Pakistan War Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच अब जंग की आग भड़क उठी है. पाकिस्तान लगातार नापाक हिमाकत कर रहा है. अंधेरी रात में एक बार फिर पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत में 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक के इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. उधर, जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. पाकिस्तान के रावलपिंडी, चकलाला और चलवाल एयर बेस पर सुबह-सुबह धमाके हुए. इन धमाकों के बाद पाकिस्तान ने अपने पूरे एयरस्पेस को बंद कर दिया है. पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. चलिए जानते हैं भारत-पाक के बीत तनाव की बड़ी खबरें.
-भारत-पाकिस्तान जंग लाइव: रक्षा सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि भारत ने शनिवार तड़के पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की. इसमें इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी शहरों और तीन वायु सेना अड्डों को निशाना बनाया गया.
-ऑपरेशन सिंदूर LIVE: इस्लामाबाद, लाहौर और पाकिस्तान के दूसरे शहरों पर मंडरा रहे हैं दर्जनों भारतीय ड्रोन. पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर भारत के ये ड्रोन धमाके कर रहे हैं.
India-Pakistan Tension News: रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने घोषणा की है कि 10 मई 2025 को सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बंद रहेगा. यानि इस दौरान सभी एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.
Pakistan Attack on India: भारतीय सेना के मुताबिक, जम्मू, सांबा, राजौरी, उधमपुर, नगरोटा, रियासी, अवंतीपोरा, पुंछ और अखनूर के साथ-साथ पंजाब के पठानकोट और अमृतसर में ड्रोन देखे गए. पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा रिहायशी इलाके में एक घर पर गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. पीड़ितों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi