ड्रोन अटैक में उलझे थे मुनीर, लाहौर-रावलपिंडी-इस्‍लामाबाद में हुए जोरदार धमाके

2 hours ago

Live now

Last Updated:May 10, 2025, 03:48 IST

India Pakistan War News Live Updates: टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान के ड्रोन अटैक के बीच कराची पोर्ट के पास भारत का युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पहुंच गया है. भारत के 26 शहरों व जिलों में पाकिस्‍तान की ...और पढ़ें

ड्रोन अटैक में उलझे थे मुनीर, लाहौर-रावलपिंडी-इस्‍लामाबाद में हुए जोरदार धमाके

IND Pak War news

India Pakistan War News Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार भारत पर हमला किया जा रहा है. कुल 26 शहरों व जिलों में यह हमले किए गए. इंडियन आर्मी की तरफ से पाकिस्‍तान के चार शहरों पर जवाब में ड्रोन अटैक किए गए। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार कराची पोर्ट के पास आईएनएस विक्रांत पहुंच गया है. इंडियन आर्मी पाकिस्‍तान के ड्रोन अटैक का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि आईएमएफ ने पाकिस्‍तान का 20 हजार करोड़ का लोन पास कर दिया है. भारत इस दौरान वोटिंग से दूर रहा. भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्‍तान की तफ से राजस्‍थान से लेकर पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्‍तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्‍मू, कठुआ में पाकिस्‍तान के ड्रोन देखे गए. पाक्रिसतान की तरफ से लगातार मिसाइल फायर किए जा रहे हैं. जवाब में भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम आसिम मुनीर की सेना को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. श्रीनगर से लेकर चंडीगढ़, बाडमेर तरनतारन हर जगह ब्‍लैकआउट कर दिया गया है.

पाकिस्तान की हरकतें उसकी हताशा को दर्शाती हैं. उसने नागरिक उड़ानों को ढाल बनाकर और हवाई क्षेत्र खुला रखकर ड्रोन हमले किए, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.

India Pakistan War News Live Updates: आधी रात को लाहौर-रावलपिंडी-इस्‍लामाबाद में हुए जोरदार धमाके

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: कल दिन ढलने के बाद से ही पाकिस्‍तान की सेना भारत में बार्डर से सटे शहरों में ड्रोन अटैक में उलझी थी. भारत की तरफ से इनका जवाब दिया गया. इसी बीच आधी रात को रावलपिंडी, इस्‍लामाबाद और लाहौर में धमाके की तेज आवाजें सुनी गई. इन धमाकों से लोग दहल गए.

India Pakistan War News Live Updates: जंग के बीच पाकिस्‍तान में आया तेज भूकंप, कांप गए पड़ोसी मुल्‍क के लोग

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत के साथ सरहद पर जंग जैसे हालात पैदा करके बैठे पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के अपने देश में आज आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4 की बताई जा रही है. आधी रात को भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि इन सब चीजों को छोड़कर मुनीर की प्राथमिकता केवल भारत से जंग करना है.

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्‍तान को मिला करारा जवाब, भारतीय सेना का रावलपिंडी के नूर खान सैन्य हवाई अड्डे पर ड्रोन-मिसाइल से हमला

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्‍तान के ड्रोन अटैक के जवाब में भारत ने रावलपिंडी के नूर खान सैन्य हवाई अड्डे सहित पाकिस्तान के कई ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं. रावलपिंडी में दो विस्फोट सद्दार और नूर खान में किए गए. इसी तर्ज पर इस्लामाबाद के बाहरी इलाके, लाहौर (अस्करी XI), शेखूपुरा, और नरोवाल में विस्फोट किए गए. भारत ने इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की.

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्‍तान के ड्रोन अटैक के बीच कराची पोर्ट के पास पहुंचा आईएनएस विक्रांत, ब्रह्मोस मिसाइल भी है तैनात

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्‍तान की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में लगातार किए जा रहे डोन अटैक के बाद भारतीय नेवी भी हरकत में आ गई है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार कराची पोर्ट के बेहद करीब भारत का आईएनएस विक्रांत पहुंच गया है. बताया गया कि ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस युद्धपोतों को पाकिस्तान की ओर विशेष रूप से कराची बंदरगाह की दिशा में तैनात किया है. यह कदम निगरानी और प्रतिरोध के लिए है, जो भारत की सैन्य ताकत और जवाबी रणनीति को दर्शाता है.

India Pakistan War News Live Updates: भारतीय बंदरगाह बंद होने से बुरा फंसा पाकिस्‍तान, कंगाल होने की हालत में व्‍यापारी

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत-पाक तनाव के चलते पाकिस्तान का शिपिंग उद्योग संकट में है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कार्गो ले जाने वाली अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लाइनों पर भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे ट्रांजिट समय बढ़ गया और माल ढुलाई शुल्क में वृद्धि हुई. कराची के अधिकारियों और व्यापारियों के अनुसार कुछ विदेशी शिपिंग कंपनियां इस महीने के अंत से आपातकालीन परिचालन रिकवरी अधिभार (EORS) लागू करने की योजना बना रही हैं, जो पाकिस्तान के शिपिंग उद्योग पर भारी असर डालेगा. यह स्थिति पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियाँ पैदा कर रही है.

14 मई तक कौन-कौन से एयरपोर्ट किए गए हैं बंद? देखें पूरी लिस्‍ट

अधमपुर, अम्बाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवाड़ा, हिंडोन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर
थोईस, उत्तरलाई.

India Pakistan War News Live Updates:भारत पाकिस्‍तान जंग के बीच देश के 32 एयरपोर्ट किए गए बंद, 14 मई तक आदेश लागू

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 9 से 14 मई 2025 तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. प्रभावित हवाई अड्डों में अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंदीगढ़, जोधपुर आदि शामिल हैं. यह निर्णय ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के जवाबी ड्रोन हमलों (8-9 मई) के बाद बढ़े तनाव के चलते लिया गया. साथ ही, दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों में 25 ATS मार्गों को भी बंद किया गया है. एयरलाइंस को वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

India Pakistan War News Live Updates:पाकिस्‍तान के ड्रोन अटैक के बाद गुजरात के सीएम आधी रात को कर रहे इमरजेंसी सेवाओं को रिव्‍यू

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मौजूदा स्थिति में जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ चल रहे समन्वय की समीक्षा करने के लिए गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया, साथ ही किसी भी संभावित आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की।

India Pakistan War News Live Updates: 26 स्‍थानों पर पाकिस्‍तान ने किया ड्रोन हमला, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी, क्‍या कुछ कहा गया?

India Pakistan War News Live Updates: भारत और पाकिस्‍तान के बीच सिर्फ जंग, नहीं हो रही कोई बातचीत, आप भी जान लें पाक आर्मी का ये बयान

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधा संवाद नहीं हुआ है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच कोई सीधा संवाद नहीं हुआ है।”

India Pakistan War News Live Updates: पाक के एक्‍शन के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई, POK सहित कई शहरों पर ड्रोन अटैक

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: दिन ढलने के बाद से पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार भारत में ड्रोन अटै‍क किए जा रहे थे. अब भारत की तरफ से भी पाकिस्‍तान पर जवाबी हमला किया गया है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्‍तान के चार शहरों में भारत ने डोन अटैक किए हैं. पीओके में भी कई ठिकानों पर भारत ने ड्रोन अटैक किया है.

India Pakistan War News Live Updates: सुबह रक्षा मंत्री संग सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों की बैठक, सुरक्षा पर होगी चर्चा

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्‍तान की तरफ से आज भी बॉर्डर पर दिखाए गए आक्रामक रुख के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह दिल्‍ली में तीनों सेना के प्रमुखों और सीडीएस के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक का एजेंडा पाकिस्‍तान के खिलाफ नई रणनीति पर चर्चा करना है.

India Pakistan War News Live Updates: स्‍पेशल ट्रेन से दिल्‍ली पहुंचे दिल्‍ली पंजाब आईपीएल टीम के खिलाड़ी, कल धर्मशाला में सस्‍पेंड हुआ था मैच

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: राजीव शुक्‍ला की तरफ से बतायागया कि स्‍पेशल अरेंजमेंट कर धर्मशाला से आईपीएल की पंजाब और दिल्‍ली की टीम के क्रिकेटर्स को दिल्‍ली लाया गया है. उन्‍होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पंजाब और दिल्ली की आईपीएल टीमों को लेकर विशेष ट्रेन चलाई गई. टीमें को धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंच गई है. खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी खुश हैं और अपने घर वापस जा रहे हैं. भारतीय रेलवे को धन्यवाद.

India Pakistan War News Live Updates: आईएमएफ में भारत ने पाकिस्‍तान को बेलआउट पैकेज देने को लेकर क्‍या कहा?

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: आज IMF की बैठक में भारत ने कहा कि आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को 35 वर्षों में 28 बार बेलआउट दिए जाने पर सवाल उठाए, जबकि इसमें कोई स्थायी सुधार नहीं हुआ. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर सैन्य नियंत्रण को लेकर चिंता जताई, जिससे पारदर्शिता और नागरिक निगरानी बाधित हो रही है. भारत ने ऐसे देश को वित्तपोषित करने का भी विरोध किया जो सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित करता है. इसने चेतावनी दी कि इस तरह के समर्थन से आईएमएफ की विश्वसनीयता को खतरा है और वैश्विक मानदंडों को कमजोर करता है.

India Pakistan War News Live Updates: जम्‍मू से जैसलमेर तक जारी हैं पाकिस्‍तान के ड्रोन हमले, भारतीय सेना एक एक अटैक को कर रही बेअसर

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: सीएएन न्‍यूज18 के शीर्ष खुफिया सूत्रों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है, क्योंकि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक के स्थानों को निशाना बनाकर लंबी दूरी के ड्रोन लॉन्च किए हैं. सूत्रों के अनुसार, इन हमलों का उद्देश्य यह जानना है कि भारतीय स्थलों पर किस तरह से हमला किया गया है और उपलब्ध क्षमताएँ क्या हैं. जवाब में, भारत ने भी पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों को निशाना बनाकर कस्टम ड्रोन ऑपरेशन शुरू किए हैं.

India Pakistan War News Live Updates: भारत पाकिस्‍तान के बीच जारी है जंग, इसी बीच सउदी अरब के डिप्‍टी फाइनेंस मिनिस्‍टर पहुंचे शहबाज के देश

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस वक्‍त जंग जैसे हालात हैं. इसी बीच सउदी अरब के डिप्‍टी फाइनेंस मिनिस्‍टर आदिल एल जुबैर पाकिस्‍तान पहुंच गए हैं. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की. पाकिस्‍तान ने लोन मांगने के लिए ही सउदी के फाइनेंस मिनिस्‍टर को अपने देश में बुलाया है.

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्‍तान को मिला आईएमएफ से एक बिलियन डॉलर का लोन, विरोध में भारत वोटिंग से रहा दूर

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान को इंटरनेशनल मॉनिट्री फंड यानी आईएमएफ से लोन मिल गया है. एक बिलियन डॉलर का लोन पाकिस्‍तान को आईएमएफ से मिला है. आज इसे लेकर अहम बैठक होनी थी. भारत की तरफ से पहले बैठक में पाकिस्‍तान को लोन दिए जाने का विरोध किया गया. बाद में वोटिंग के दौरान भारतीय पक्ष इससे अबसेंट रहा.

India Pakistan War News Live Updates: इधर मुनीर कर रहे भारत पर ड्रोन हमला, वहां बलूचिस्‍तान लिब्रेशन फ्रंट ने पाकिस्‍तान पर कर कर दिया अटैक

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: एक तरफ पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी नाक बचाने के लिए भारत पर ड्रोन हमला कर रहे हैं. वहीं दूसरे और वो खुद भी चारों तरफ से घिर गए हैं. बलूचिस्‍तान लिब्रेशन आर्मी यानी बीएलए ने पाकिस्‍तान की सेना पर अटैक को तेज कर दिया है. वो लगातार पाकिस्‍तान की सेना को बलूचिस्‍तान में निशाना बना रहे हैं.

India Pakistan War News Live Updates: भारत पाकिस्‍तान युद्ध पर अमेरिका की तरफ से जारी किया गया स्‍टेटमेंट, क्‍या कहा?

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत-पाकिस्तान युद्ध पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे एनएसए मार्को रुबियो भी शामिल हैं. राष्ट्रपति ने व्यक्त किया है कि वह चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए. वह समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं, राष्ट्रपति ट्रम्प के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं. विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं, इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.”

India Pakistan War News Live Updates: भारत में 26 शहरों पर ड्रोन से हमला, सेना ने सब कर दिए धुआं धुआं

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: एक दो नहीं बल्कि सीमा से सटे 26 शहर व जिलों में पाकिस्‍तान की तरफ से आज हमला किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्‍तान की तरफ से यह हमले किए जा रहे हैं. जवाब में भारत की तरफ से एक एक ड्रोन हमले का जवाब दिया जा रहा है. सभी ड्रोन नेस्‍तनाबूद कर दिए गए हैं। एयर डिफेंस सिस्‍टम से पाकिस्‍तान को जवाब दिया गया है.

homenation

ड्रोन अटैक में उलझे थे मुनीर, लाहौर-रावलपिंडी-इस्‍लामाबाद में हुए जोरदार धमाके

Read Full Article at Source