गर्व की बात: समस्तीपुर के अमरीश कुमार को BAI ने लेवल वन बैडमिंटन कोच बनाया

4 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 19:53 IST

Bihar News: बिहार के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी अमरीश कुमार को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लेवल वन कोच नियुक्त किया है. वे बिहार के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है. अमरीश ने गुवाहाटी में एडवांस कोर्स...और पढ़ें

 समस्तीपुर के अमरीश कुमार को BAI ने लेवल वन बैडमिंटन कोच बनाया

समस्तीपुर के अमरीश बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा लेवल वन बैडमिंटन कोच बने

हाइलाइट्स

अमरीश कुमार बने बिहार के पहले लेवल वन बैडमिंटन कोच.अमरीश ने गुवाहाटी में एडवांस कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया.अमरीश को समस्तीपुर के खेलप्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.

समस्तीपुर. बिहार के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी अमरीश कुमार को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने लेवल वन बैडमिंटन कोच बनाया है. अमरीश बिहार के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्हें बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लेवल वन कोच नियुक्त किया है. यह जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि बीएआई ने गुवाहाटी के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स में दिनांक 14 से 23 फरवरी 2025 तक लेवल वन बैडमिंटन कोच के लिए एडवांस कोर्स का आयोजन किया गया था. वहां समस्तीपुर के अमरीश कुमार ने इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया और वहां आयोजित परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेवल वन बैडमिंटन कोच बनने का अपना सपना पूरा किया.

बता दें कि अमरीश बिहार राज्य के जूनियर एकल एवं सीनियर एकल बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं. वह दो बार जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वर्तमान में वे कोलकाता स्थित भारत के महालेखाकार कार्यालय में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि खेल के अलग अलग क्षेत्रों में समस्तीपुर के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है.इसी कड़ी में अब अमरीश का नाम भी जुड़ गया है.

अमरीश कुमार के बिहार के पहले लेवल वन बैडमिंटन कोच बनने पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोच-सह-कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एके लाल, संजीत अग्रवाल, मुकुंद कुमार, ललन यादव, डॉ एके आदित्य, डॉ हेमंत ठाकुर, डॉ सुशांत, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, अमित गुंजन, सुजीत वर्मा, रणवीर कुमार, रोहित अग्रवाल, रौशन अग्रवाल, अमित गुप्ता, हिमांशु चांदना सहित जिला के कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

Location :

Samastipur,Bihar

First Published :

March 17, 2025, 19:53 IST

homebihar

गर्व की बात: समस्तीपुर के अमरीश कुमार को BAI ने लेवल वन बैडमिंटन कोच बनाया

Read Full Article at Source