Last Updated:November 18, 2025, 15:46 IST
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डीकल की बजाय, भारतीय प्रबंधन को रुतुराज गायकवाड़, पर विचार करना चाहिए, जो शानदार फॉर्म में हैं और रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वैसे सेलेक्टर्स सरफराज खान, करुण नायर और रजत पाटीदार के नाम पर भी चर्चा कर रहे है.
सरफराज खान और करुण नायर में से किसी एक को मिल सकती है शुभमन गिल की जगह नई दिल्ली. कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में से छह बाएँ हाथ के बल्लेबाजों को मैदान में उतारा. नतीजा चौंकाने वाला रहा, क्योंकि साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और अपनी टीम को 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रनों से जीत दिला दी. इस घटना ने कई लोगों को भारतीय रणनीति पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है; इस बीच, कप्तान शुभमन गिल को भी गर्दन में चोट लग गई है और वह गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.
तो, सवाल यह है कि चौथे नंबर पर उनकी जगह कौन लेगा हालाँकि देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन जैसे काबिल बल्लेबाज़ मौजूद हैं, लेकिन दोनों ही बाएँ हाथ के हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि इन दोनों की बजाय, भारतीय प्रबंधन को रुतुराज गायकवाड़, पर विचार करना चाहिए, जो शानदार फॉर्म में हैं और रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वैसे सेलेक्टर्स सरफराज खान, करुण नायर और रजत पाटीदार के नाम पर भी चर्चा कर रहे है.
सरफराज-करुण नायर- रजत पाटीदार पर हो विचार
कोलकाता टेस्ट और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन बॉलिंग के किलाप जैसे भारतीय बल्लेबाजी एक्सपोज हुई उससे एक बात तो साफ है कि टीम मैनेजमेंट को उन बल्लेबाजों की तरफ दोबारा ध्यान देना चाहिए जो स्पिन को घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलते है ऐसे में जो तीन नाम सबसे पहले जेहन में आते है वो हैं टीम से बाहर किए गए वो तीन बल्लेबाज को गंभीर की गुड बुक में नहीं आते. सरफराज खान जो देश में स्पिन खेलने वालों में शायद नंबर 1 पर आते है पर गंभीर शायद हीं उनके नाम पर तैयार हो , पिर आते है करुण नायर और रजत पाटीदार दोनों ही रणजी मैचों में बेहतर फॉर्म में नजर आ रहे है और वो गुवाहाटी में टीम के लिए बड़ा रोल प्ले कर सकते है.
नंबर 4 पर गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में चुना जाना चाहिए आप सोच रहे होंगे कि उनका चयन कैसे हो सकता है, क्योंकि टीम तो पहले ही चुनी जा चुकी है और कोई भी बाहर नहीं गया है. शुभमन गिल की भागीदारी पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उनकी भागीदारी पर अभी भी सवालिया निशान है अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आपको किसी और को खिलाना होगा. आपके पास साई सुदर्शनऔर देवदत्त पडिक्कल बाहर बैठे हैं दो और बाएं हाथ के बल्लेबाज. इस समय आपकी प्लेइंग इलेवन में छह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं ऐसे में क्या आप सात बाएं हाथ के खिलाड़ियों के साथ जाना चाहते या इसे बदलना चाहते है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 15:46 IST

1 hour ago
