गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई, हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक पर क्या बोले PM

1 month ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ‘विकास व सुशासन की राजनीति’ की जीत करार दिया और राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

जहां दूध दही का खाना, ऐसा

हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया. हरियाणा में कमल-कमल कर दिया.

गीता की धरती परसत्य की जीत हुई है

भाजपा ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की. इससे पहले, भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी. साल 2019 के चुनाव में उसे 40 सीट मिली थी.

जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा ने अब तक का अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. 90 में से 29 सीटों पर पार्टी विजयी हुई है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटों के साथ बहुमत मिला है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी महज तीन सीटों पर ही सिमट गई है.

Tags: BJP, Haryana election 2024, Narendra modi

FIRST PUBLISHED :

October 8, 2024, 20:31 IST

Read Full Article at Source