गुमराह करने की तो बहुत कोशिश की, पर इन दो चीजों ने खोला उमर का राज

2 hours ago

Last Updated:November 15, 2025, 13:47 IST

Delhi Car Blast: देश की राजधानी दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास बम धमाका मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. अब i20 कार चलाने वाले डॉ. उमर नबी की पहचान को लेकर बड़ी बात सामने आई है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के मेंबर्स ने जांच एजेंसियों को गुमराह करने की खूब कोशिश की लेकिन सच्‍चाई आखिरकार सामने आ ही गई.

गुमराह करने की तो बहुत कोशिश की, पर इन दो चीजों ने खोला उमर का राजDelhi Car Blast: दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास कार बम ब्‍लास्‍ट मामले में डॉ. उमर नबी को लेकर एक और खुलासा हुआ है.

रिपोर्टर: अन्वित श्रीवास्‍तव

Delhi Car Blast: 10 नवंबर की शाम करीब 6.55 बजे दिल्ली के लाल किले के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके के तुरंत बाद फर्स्ट रिस्पॉन्‍डर्स यानी वहां मौजूद लोग आग बुझाने और घायलों या मृतकों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में जुट गए. इस अफरा-तफरी के बीच दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की नजर एक काले स्पोर्ट्स शू पर पड़ी, जो धमाके के केंद्र में बुरी तरह क्षतिग्रस्त सफेद कार के रिम में फंसा हुआ था.मिनटों बाद फॉरेंसिक टीम पहुंची और शू को सैंपल के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया.

लाल किला कार धमाके की जांच आगे बढ़ी तो फिदायीन स्टाइल आतंकी हमले की आशंका और मजबूत होती गई. सफेद कार को मुख्य विस्फोटक से लदी गाड़ी के रूप में पहचाना गया और इसका ड्राइवर मुख्य संदिग्ध बना. धमाके से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने डॉक्टरों के एक टेरर मॉड्यूल को ध्वस्त किया था, जिसमें कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया. इससे बड़े षड्यंत्र का संकेत मिला. लाल किले के धमाके को स्वाभाविक रूप से इस साजिश से जोड़ा गया.

गुमराह करने की साजिश नाकाम

टेरर मॉड्यूल का एक सदस्य डॉ. उमर नबी अभी फरार था और जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा फरीदाबाद पुलिस उसे तलाश रही थी. दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस के लिए बड़ा सवाल था – क्या डॉ. उमर नबी ही कार बॉम्बर था? गिरफ्तार डॉक्टरों की संयुक्त पूछताछ से पता चला कि नबी अभी फरार है और बड़ा हमला प्लान कर रहा है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के मेंबर्स ने एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश की. इधर, दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. सफेद i20 कार दोपहर 3.19 बजे घुसी और करीब तीन घंटे बाद पार्किंग से निकलकर धमाका किया, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए. आगे की सीसीटीवी जांच और नबी के परिचितों से मिली तस्वीरों से पता चला कि वह दिल्ली में कार चला रहा था. हालांकि, वह हमेशा मास्क पहने था, लेकिन जांचकर्ताओं ने नोट किया कि संदिग्ध लगातार ब्‍लैक स्पोर्ट्स शू और मारून शर्ट पहने था. नबी की कई सीसीटीवी इमेज को धमाके वाली सफेद i20 कार से मिले शू से मैच किया गया. दोनों एकदम समान थे.

नबी की मरून शर्ट

साइट की तलाशी में पुलिस को इंसानी अवशेष, धातु के टुकड़े और अन्य सामान 50 मीटर के दायरे में बिखरे मिले. इनमें एक पेड़ पर लटका मरून कपड़े का टुकड़ा मिला, जो नबी की शर्ट के रंग से मैच करता था. आगे की फुटेज से भी शर्ट का रंग साइट पर मिले कपड़े से मेल खाता पाया गया. तब तक जांचकर्ता आश्वस्त हो चुके थे कि नबी धमाके वाली जगह पर मौजूद था. सीसीटीवी फुटेज से साबित हो चुका था कि वह पूरे दिन सफेद i20 चला रहा था, लेकिन वैज्ञानिक प्रमाण की जरूरत थी कि नबी ही बॉम्बर था. कार के अवशेषों से पहले लिए गए सैंपल को उमर नबी की मां के सैंपल से डीएनए मैचिंग के लिए सुरक्षित किया गया. गुरुवार सुबह डीएनए रिजल्ट आए और मैच कन्फर्म हुआ. जांचकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला कि उमर नबी ही वह शख्स था, जिसने लाल किले के बाहर कार चलाकर धमाका किया, जिसमें मौतें हुईं और लोग घायल हुए. जैश से समर्थित संदिग्ध इस आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 15, 2025, 13:36 IST

homenation

गुमराह करने की तो बहुत कोशिश की, पर इन दो चीजों ने खोला उमर का राज

Read Full Article at Source