गोपालगंज पुलिस के 'ऑपरेशन लंगड़ा' में फंसा कुख्यात विकास, जानिये क्राइम कुंडली

1 week ago

Last Updated:August 11, 2025, 09:44 IST

Gopalganj Crime News: गोपालगंज के जलालपुर गांव में पुलिस और आभूषण लूटकांड के अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात विकास सिंह कुशवाहा घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विकास कुशवाहा पर लूट, रंग...और पढ़ें

गोपालगंज पुलिस के 'ऑपरेशन लंगड़ा' में फंसा कुख्यात विकास, जानिये क्राइम कुंडलीगोपालगंज पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात विकास सिंह कुशवाहा घायल, अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज/गोविंद कुमार. बिहार के गोपालगंज में पुलिस और आभूषण लूटकांड में शामिल अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सारण के कुख्यात अपराधी विकास सिंह कुशवाहा को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास की है. घायल अपराधी पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, विकास और उसके साथी हाल के आभूषण लूटकांड में शामिल थे जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की थी.

दरअसल, पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि जलालपुर गांव में ईंट भट्ठा के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी पर अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लग गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक अपराधी दोपहर में गोली लगी और मौके पर ही वह गिरकर बेहोश हो गया. वहीं, विकास सिंह कुशवाहा के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. गोपालगंज पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो खोखा के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

विकास सिंह कुशवाहा की क्राइम कुंडली

अपराधी विकास सिंह कुशवाहा सारण के जनता बाजार निवासी कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र है और उसे सारण और गोपालगंज क्षेत्र में कुख्यात अपराधी के रूप में जाना जाता है. इस पर लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. गोपालगंज पुलिस के मुताबिक, मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में बीते 6 अगस्त को हुए आभूषण दुकान में 10-15 लाख रुपये की आभूषण लूट कांड में विकास सिंह कुशवाहा शामिल था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले से ही 25,000 रुपये का इनाम घोषित था, क्योंकि विकास की आपराधिक गतिविधियों ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी थी.

पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ और चुनौतियां

इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस की एसआईटी और एसटीएफ छापेमारी कर रही है. बता दें कि हाल के महीनों में धर्मपरसा बाजार में कई लूट की वारदातें हुईं, जिससे व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है. पुलिस का दावा है कि विकास की गिरफ्तारी से लूटकांडों का खुलासा हो सकता है, लेकिन फरार अपराधियों की तलाश एक बड़ी चुनौती है. यहां यह भी बता दें कि गोपालगंज में अपराधियों के एनकाउंटर की ये पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी सारण के कुख्यात अजय नट के अलावा कई अपराधियों का पुलिस एनकाउंटर हो चुका है. गोपालगंज पुलिस की लगातार एनकाउंटर की कार्रवाई से अपराधियों में दहशत और खौफ का माहौल बना हुआ है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Gopalganj,Gopalganj,Bihar

First Published :

August 11, 2025, 09:44 IST

homebihar

गोपालगंज पुलिस के 'ऑपरेशन लंगड़ा' में फंसा कुख्यात विकास, जानिये क्राइम कुंडली

Read Full Article at Source