ग्रीनलैंड की राजधानी Nuuk की अचानक बत्ती गुल, ट्रंप का हमला नहीं; फिर क्या थी वजह?

1 hour ago

Greenland capital Nuuk power outage: ग्रीनलैंड की राजधानी नुउक में कुछ घंटे पहले बिजली की बड़ी कटौती से चारों ओर घुप अंधेरा छा गया. अचानक सामने आए इस ब्लैकआउट से लोगों के इलेक्ट्रानिक आइटम्स बंद हो गए. कई घंटों तक चली बिजली कटौती के चलते पूरे शहर की इंटरनेट सेवा भी ठप पड़ गई. ये पूरा घटनाक्रम आर्कटिक आइलैंड पर बढ़ते पॉलिटिकल तनाव के बीच सामने आया. इसके बाद कुछ लोग अमेरिकी हमले जैसी अनहोनी यानी ट्रंप के दुस्साहर की आशंका तो लेकर सिहर उठे.

20000 लोगों की बढ़ी मुश्किल

बिजली की कटौती की वजह से शहर के करीब 20,000 लोग अंधेरे में घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. राजधानी में बिजली की सप्लाई स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे शुरू हुई और घंटो बाद शहर के कुछ हिस्सों में ही वापस आई. अभी भी पूरे शहर में आपूर्ति सामान्य नहीं हुई है. दावा किया जा रहा है कि रविवार रात तक हालात सामान्य हो पाएंगे.

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source