घर पर ऐसे बनाएं बेहतरीन खाद, नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, पैसा भी बचेगा

2 hours ago

X

title=

घर पर ऐसे बनाएं बेहतरीन खाद, नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, पैसा भी बचेगा

arw img

किसानों को कई बार फसलों के लिए आसानी से खाद नहीं मिलती. घंटों लाइन में लगे रहने पर कहीं एक-दो बोरी खाद मिलती है. इससे उन्हें जितनी खाद की जरूरत होती है उतनी खाद मिल नहीं पाती है. कभी खाद मिलती है तो जेब में पैसे नहीं होते. ऐसे में किसान काफी परेशान होते हैं. सालभर किसानों को किसी न किसी फसल के लिए खाद की जरूरत पड़ती रहती है. ऐसे में हम आपको खाद का बहुत ही सस्ता और अच्छा उपाय बताने जा रहे हैं. जिससे आप घर पर ही बेहतरीन खाद तैयार कर पाएंगे. यह खाद आपकी फसल और खेत की मिट्टी दोनों को फायदा ही पहुंचाएगी जबकि केमिकल वाली खाद फसल और खेत की मिट्टी दोनों के लिए नुकसानदायक होती है. हम आपको जिस खाद के बारे में बताने जा रहे हैं उसे आप घर पर आसानी से तैयार कर अपने पैसे भी बचा सकते हैं और खेत के मिट्टी की उर्वरक शक्ति भी बढ़ेगी. इसके लिए आपको गोबर, गाय मूत्र, गुड़ और बेसन सहित कुछ अन्य चीजों की जरूरत होगी. छपरा बिहार के किसान रणजीत सिंह ने कृषि वैज्ञानिक से इस खाद को तैयार करने की ट्रेनिंग भी ली है. खुद से खाद तैयार कर उससे अच्छी फसल उपजाने के लिए रणजीत सिहं को कई बार सम्मानित भी किया गया है. वीडियो में रणजीत सिंह ने बताया है कि इस खाद को कैसे तैयार करना है.

Last Updated:December 24, 2025, 21:24 ISTदेश

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

घर पर ऐसे बनाएं बेहतरीन खाद, नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, पैसा भी बचेगा

Read Full Article at Source