घर से बुलाया, वापस लौटा शव! पटना में किशोर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

1 hour ago

Last Updated:December 12, 2025, 20:23 IST

Patna Crime News: पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र में 16 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक अमर कुमार की लाठी-डंडे से पीट कर उसको मार डाला गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिक हिरासत में लिया है. वहीं दो लोग फरार हैं. परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

पटनाः पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मृतक अमर कुमार मेहंदीगंज थानाक्षेत्र के रानीपुर धनखेती शिव कॉलोनी का निवासी था. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गुरुवार को घर से बाहर निकला. दोस्तों ने उसे चौक थानाक्षेत्र स्थित कचौड़ी गली में बुलाया और वहां लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.

घटना की जानकारी परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी. सिटी एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द ही उद्भेदन कर दिया जाएगा.

तीन नाबालिक को लिया हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिक लड़कों को हिरासत में ले लिया है. जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों नाबालिकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. ताकि हत्या के कारणों और अन्य आरोपियों के नाम सामने आ सकें.

परिजन ने पुलिस से मांग रहे जवाब
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के चाचा विकास कुमार यादव और रंजीत कुमार यादव ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह रही. लेकिन उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोग और पड़ोसी इस घटना से सकते में हैं. लगातार इस खौफनाक अपराध पर पुलिस से जवाब देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच तेज कर चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

हत्या ने अपने पीछे छोड़ा ये बड़ा सवाल
पटना में इस तरह की हत्या ने न सिर्फ इलाके के निवासियों को झकझोर दिया है. बल्कि यह भी सवाल खड़ा किया है कि किशोरों के बीच बढ़ते हिंसक व्यवहार को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

First Published :

December 12, 2025, 20:23 IST

homebihar

घर से बुलाया, वापस लौटा शव! पटना में किशोर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

Read Full Article at Source