चतुर्थ श्रेणी शिक्षक भर्ती में होगा बदलाव, सीएम भजनलाल ने कर दिए 10 बड़े ऐलान

1 month ago

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के सदन में सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सड़क-परिवहन के साथ कई बड़े ऐलान किए. सीएम भजनलाल ने 1000 करोड़ से अधिक की राशि से स‌ड़क बनाने और बड़े शहरों में 1000 ई-बसें चलाने की घोषणा की. सीएम ने जो बड़ी घोषणाएं की, आइये जानते हैं:

– सड़क और परिवहन के लिए अहम घोषणा. 1000 आबादी वाले गांव में अटल प्रगति पथ बनेंगे. 1000 करोड़ की अधिक राशि से सड़कों का निर्माण होगा.
– बड़े शहरों में 1000 ई-बसें चलेंगे.
– बालोतरा पाली में ट्रीडेड पानी के लिए योजना.
– जयपुर की द्रव्यवती नदी के लिए अलग योजना चलाई जाएगी.
– बीकानेर और भरतपुर में यूआईटी की जगह प्राधिकरण बनेगा.
– कुसुम योजना से 1000 मेगावाट बिजली का उतपादन होगा.
– 540 करोड़ रुपये पेयजल योजनाओं पर खर्च होंगे.
– अजमेर में आईटी पार्क बनेगा.
– फलोदी में खेल स्टेडियम का निर्माण होगा.
– सभी राशनकार्ड धारकों को 450/- की दर से गैस सिलेंडर मिलेगा. योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा.
– पाली, खींवसर समेत कई जगह पर खेल स्टेडियम बनेंगे.
– राज्य किसान प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा. 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
– चतुर्थे श्रेणी शिक्षक भर्ती के नियमों में बदलाव होगा. युवाओं को 40% अंक होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा. एससी के अभ्यर्थी 35% अंक होने पर भी योग्य समझे जाएंगे.
– प्रदेश में 150 बीज बैंक बनाए जाएंगे.
– राजस्थान में एम्स की तर्ज पर रिम्स बनेगा. 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-100 अभय कमांड सेंटर बनेंगे.
– अग्निवीरों की पुलिस, आरएसी और वनरक्षक के रूप में भर्ती होगी.
– प्रदूषण बोर्ड में न्यायिक अधिकारी नियुक्त होंगे.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 19:36 IST

Read Full Article at Source