चीन की खतरनाक साजिश! 16 कंपनियों ने चुपके से आकर खोल लिया ऑफिस, देश को पता हीं नहीं! अब मचा हड़कंप

2 weeks ago

ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के न्याय मंत्रालय के जांच ब्यूरो ने कथित तौर पर बिना उचित अनुमति के देश में काम करने वाली 16 चीनी तकनीकी कंपनियों की जांच शुरू की है. ताइपे टाइम्स के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि इन कंपनियों पर ताइवान में गुप्त रूप से ऑफिस करने और बिना अनुमति के स्थानीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने का संदेह है. 15 जुलाई से 6 अगस्त के बीच, 300 से अधिक जांचकर्ताओं ने ताइपे न्यू ताइपे सिटी, ताओयुआन और सिंचु में 70 स्थानों पर तलाशी ली. छापेमारी के दौरान कंपनियों से जुड़े लगभग 120 लोगों से पूछताछ की गई है.

ब्यूरो के अनुसार, सिस्टा पर खुद को विदेशी कंपनी बताकर ताइवान में सेमीकंडक्टर इंजीनियरों की भर्ती के लिए एक कार्यालय खोलने के लिए हांगकांग स्थित एक मुखौटा कंपनी का इस्तेमाल करने का संदेह है.

खबर अपडेट हो रही है

Read Full Article at Source