Last Updated:November 09, 2025, 15:47 IST
गुजरात ATS ने चीन से MBBS कर चुके डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद समेत तीन ISKP आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और ‘रायजिन’ नामक घातक लिक्विड बरामद हुआ है. यह मॉड्यूल अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में रासायनिक हमले की साजिश रच रहा था. ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने वक्त रहते साजिश को नाकाम कर दिया.

नई दिल्ली: गुजरात ATS ने एक ऐसी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ किया है जिसने पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. चीन से MBBS कर चुके हैदराबाद निवासी डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद समेत तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, जो इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के संपर्क में थे. इनका टारगेट था-अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में ‘जहर के हथियार’ से तबाही मचाना.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 09, 2025, 15:47 IST

1 hour ago
