Last Updated:August 12, 2025, 11:06 IST
Education Loan Without Guarantor: केंद्र सरकार ने मेधावी स्टूडेंट्स के लिए पीएम विद्या लक्ष्मी योजना शुरू की है. इसके तहत गरीब तबके के होनहार छात्र बिना गारंटर के 10 लाख तक का एजुकेशन लोन ले सकेंगे.

नई दिल्ली (Education Loan Without Guarantor). हर साल लाखों होनहार छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं. केंद्र सरकार ने इन बच्चों की मदद के लिए एजुकेशन लोन की स्कीम शुरू की है. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मेधावी बच्चों को बिना गारंटर के लोन दिया जाएगा. इसके अलावा, 4.5 लाख रुपये तक वार्षिक पारिवारिक आय वाले स्टूडेंट्स को पूर्ण ब्याज सब्सिडी (100% interest subvention) दी जाती है.
जिन परिवारों की आय 4.5 लाख से 8 लाख रुपये तक है, उनके बच्चों को 10 लाख तक के एजुकेशन लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी मिलती है (PM Vidya Lakshmi Yojana). सरकार ने इस योजना के लिए 3,600 करोड़ रुपये का आवंटन किया है (वित्त वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक). इस हिसाब से करीब 7 लाख नए स्टूडेंट्स इस योजना का फायदा उठा सकेंगे. 7.5 लाख तक के एजुकेशन लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी भी दी जा रही है, जिससे बैंक को एजुकेशन लोन प्रदान करने में रिस्क कम होता है.
पीएम विद्या लक्ष्मी योजना क्या है?
पीएम विद्या लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी योग्य छात्र वित्तीय कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे. इस योजना के तहत, जो स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग वाली Quality Higher Education Institutions (QHEIs) में एडमिशन पाने में सफल हुए हैं, उन्हें बिना कोलेटरल या गारंटर के एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जाता है. इससे शिक्षा क्षेत्र में inclusivity और समान अवसर आसानी से मिल सकेंगे.
ब्याज सब्सिडी और क्रेडिट गारंटी
4.5 लाख रुपये तक वार्षिक पारिवारिक आय वाले स्टूडेंट्स को पूरी ब्याज सब्सिडी (100%) मिलती है. यह PM-USP CSIS योजना से जुड़ा लाभ है. 4.5-8 लाख रुपये वार्षिक आय वाले स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये तक के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी मिलती है. 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर सरकार 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान करती है, जिससे बैंकिंग संस्थान रिस्क को कम मानते हुए लोन प्रस्तावित कर सकते हैं.
सरकारी एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
एजुकेशन लोन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स पीएम विद्या लक्ष्मी पोर्टल pmvidyalaxmi.co.in के जरिए डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. यह पोर्टल सरल, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल है. यह स्कीम सभी प्रमुख बैंक- सरकारी, निजी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक के साथ इंटीग्रेटेड है. ब्याज सब्सिडी की राशि E-voucher या CBDC वॉलेट के जरिए सीधे लाभार्थी को भेजी जाती है. इससे ट्रांजैक्शंस में ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है.
पीएम विद्या लक्ष्मी योजना पात्रता
QHEIs में मेरिट-आधारित एडमिशन हासिल करना जरूरी है. वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक होनी चाहिए (कुछ आय वर्ग को पूर्ण ब्याज लाभ). अन्य किसी सरकारी स्कॉलरशिप या ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए.आवेदन के समय लगाएं ये डॉक्यूमेंट्स
पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे-
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 12, 2025, 11:02 IST