हाइलाइट्स
कांग्रेस की विनेश फोगाट ने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को दी मातजुलाना की जनता ने राजनीति में उनकी नई भूमिका को किया स्वीकाररहती हैं 2 करोड़ रुपये के घर में, महंगी कारों का है कलेक्शन
Vinesh Phogat: मशहूर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीति के अखाड़े में भी अपना परचम फहरा दिया है. कांग्रेस के टिकट पर लड़ने वाली विनेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद की जुलाना सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को कड़े मुकाबले में 6005 वोटों से मात दी. पेरिस ओलंपिक में अपने कुश्ती अभियान के निराशाजनक अंत के बाद विनेश ने साहसिक फैसला किया और खेल से राजनीति में कदम रखा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिसने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया. जुलाना की जनता ने विनेश के कुश्ती छोड़ने और राजनीति में एक नई भूमिका निभाने की उनकी इच्छा का सम्मान किया.
कुश्ती के अखाड़े में अपनी उपलब्धियों के लिए शोहरत हासिल करने वाली विनेश ने न केवल खेलों की दुनिया में सम्मान हासिल किया बल्कि अच्छी खासी दौलत भी कमाई है. 25 अगस्त, 1994 को हरियाणा के चरखी दादरी में जन्मी विनेश फोगाट एक ऐसे परिवार से हैं, जिसके खून में कुश्ती है. उनके पिता, राजपाल फोगाट, उनकी चचेरी बहनें गीता और बबीता फोगट सभी ने पहलवानी की. गीता-बबीता को तो स्टार एक्टर डायरेक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल ने घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. लेकिन विनेश ने भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी. वह पहले राष्ट्रीय फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक चैंपियन पहलवान बन कर उभरीं.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Chunav: कितनी बार जम्मू-कश्मीर की सत्ता में साथ रहे नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस, कितनी चली सरकार
उपलब्धियों से भरपूर करियर
विनेश ने कुश्ती में जिस तरह की सफलताएं हासिल की हैं, वो कोई अन्य भारतीय महिला पहलवान हासिल नहीं कर सकी. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने 2014, 2018 और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम सफलता हासिल की. 2018 एशियाई खेलों में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता औप 2014 में ब्रॉन्ज जीतने में सफल रहीं. विनेश ने 2019 और 2022 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते.विनेश ने एशियाई चैंपियनशिप में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने पूरे करियर में कई पदक जीते हैं. 2024 पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचना उनका कुश्ती करियर का चरम था. लेकिन फाइनल मैच से पहले डिस्क्वालीफाई होना बहुत बड़ा झटका था. हालांकि वह ओलंपिक पदक नहीं जीत सकीं, लेकिन इससे उनकी प्रतिष्ठा में कोई कमी नहीं आई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव: बबीता का विनेश फोगाट को धोबी पछाड़, बोलीं- उसने गुरु को ही छोड़ दिया; किस बात पर बहनों में तकरार?
जानें विनेश की नेटवर्थ
2024 पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट की कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपये बताई गई थी. हालाकि, उसके बाद से उनकी वित्तीय स्थिति में उछाल आया है. टाइम्स नाउ और एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौजूदा कुल संपत्ति 36.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. संपत्ति में इस भारी उछाल का श्रेय उनके बढ़ते विज्ञापन सौदों के साथ-साथ कुश्ती और राजनीति से उनकी कमाई को दिया जाता है.
अमीरों वाली लाइफ स्टाइल
विनेश फोगाट ने कई महंगी संपत्तियों में इंवेस्ट किया है जो उनकी सफलता को दर्शाता है. विनेश के पास कई महंगी कारों का कलेक्शन है. उनके पास सबसे महंगी कर 1.8 करोड़ रुपये की एक शानदार मर्सिडीज जीएलई है. अपनी ताकत और खूबसूरती के लिए मशहूर दमदार एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर भी उनके पास है. इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है. उनके कलेक्शन में एक और प्रीमियम कार टोयोटा इनोवा भी है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये है. इसके अलावा वोल्वो XC60, हुंडई क्रेटा और टीवीएस स्कूटी भी उनके ऑटोमोबाइल कलेक्शन में शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 64 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- ट्रकों के पीछे लिखा होता है ‘हॉर्न ओके प्लीज’, क्या जानते हैं इसका मतलब, कहां से आया यह स्लोगन?
2 करोड़ का घर और जूलरी
विनेश के पास हरियाणा के खरखौदा में 2 करोड़ रुपये का घर है. यह घर, जहां वह अपने परिवार के साथ रहती है उन्होंने अपनी कमाई से बनाया है. यह उनकी वित्तीय उपलब्धियों का प्रतीक है. विनेश ने चुनाव से पहले अपने पास 2.25 लाख रुपये के आभूषण होने की घोषणा की थी. विनेश फोगाट ने दिसंबर 2018 में दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन, साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की थी. दोनों का कुश्ती के प्रति एक समान जुनून है, जो उन्हें देश के प्रमुख खेल जोड़ों में से एक बनाता है.
ये भी पढ़ें- वो 6 देश जिनके पास है बेस्ट एंटी एयरक्रॉफ्ट मिसाइल सिस्टम, भारत का क्या है हाल?
कहां से होती है कमाई
विनेश फोगाट की कमाई कुश्ती, विज्ञापन और सरकारी पुरस्कार सहित कई क्षेत्रों से आती है. विनेश को उनकी खेल उपलब्धियों के पुरस्कार के रूप में भारत सरकार से 6 लाख रुपये (50,000 रुपये प्रति माह) का वार्षिक वेतन मिला. उनकी शोहरत के कारण उनको कई विज्ञापनों के अनुबंध मिले. जिससे उनकी कमाई में खासा इजाफा हुआ. उनके विज्ञापन सौदों को कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स कंपनी द्वारा मैनेज किया जाता है. विनेश की विज्ञापन फीस पेरिस 2024 के बाद आसमान छूने लगी है. उनको अनुबंधित करने वाले ब्रांड प्रति डील उनको 75 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच भुगतान करने को तैयार थे. उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार से इनामी राशि मिली है.
Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Vinesh phogat, Women wrestler
FIRST PUBLISHED :
October 8, 2024, 16:38 IST