चुनाव से पहले TMC को झटका, अर्जुन सिंह और दिव्येंदु अधिकारी ने थामा BJP का हाथ

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले TMC को झटका, अर्जुन सिंह और दिव्येंदु अधिकारी ने थामा BJP का हाथ

बीजेपी ने किया पार्टी में स्‍वागत. (X/BJP4India)

बीजेपी ने किया पार्टी में स्‍वागत. (X/BJP4India)

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्‍त हो सकता है. चुनाव से से ठीक पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लगा है. टीएमसी सांसद अर्जुन सिंह और दिव्येंदु अधिकारी ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. दोनों बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी मुख्‍यालय में दोनों ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्‍यता प्राप्‍त की.

अर्जुन सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री, नड्डा जी ,अमित शाह जी को धन्यवाद. वहां पर गुंडों बल पर सरकार में बने रहने की कोशिश है. सन्देशखाली की घटना के बाद मैंने पार्टी से सम्पर्क किया. बंगाल में अगर इस कुशासन से मुक्ति पाना है तो एक मात्र रास्ता मोदी जी हैं. देवेंदू अधिकारी ने कहा, ‘आज मेरे लिए शुभ दिन है कि आज बीजेपी के परिवार के साथ जुड़ चुका हूं। मोदी जी, अमित शाह जी ,नड्डा जी के प्रति आभारी हूं. हमारा लक्ष्य सन्देशखाली होगा. सन्देशखाली में जो कुछ हुआ है खासकर महिला के प्रति, ये सिर्फ बंगाल का मुद्दा नहीं ये पूरे देश का मामला है. मोदी जी को इस बार 400 पार करने के लिए सभी कोशिश करूंगा.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस मौके पर कहा कि पश्चिम बंगाल आज परिवर्तन के लिए आतुर है. उसी श्रंखला में बहुत से नेता मोदी जी से जुड़ना चाहते हैं. अच्छे लोग अच्छी राजनीति दे सकते हैं.

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bengal Politics, Bhartiya Janta Party, BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, TMC, Trinamool congress

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 17:19 IST

Read Full Article at Source