चैतन्‍यानंद बना रखा था गजब का भौकाल, खुद को बताता था UN का एंबेसडर

1 hour ago

Last Updated:September 28, 2025, 11:18 IST

Chaitanyananda News: कई छात्राओं के साथ यौन शोषण करने के आरोपी चैतन्‍यानंद के बारे में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दिल्‍ली पुलिस ने उसके पास से ऐसी-ऐसी चीजें बरामद की हैं, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है.

चैतन्‍यानंद बना रखा था गजब का भौकाल, खुद को बताता था UN का एंबेसडरछात्राओं से यौन शोषण के आरोपी चैतन्‍यानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Chaitanyananda News: छात्राओं से छेड़छाड़ और फाइनेंशियल फ्रॉड जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहे चैतन्‍यानंद सरस्‍वती उर्फ पार्थसारथी को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया. दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने रविवार को जानकारी दी कि आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी शनिवार रात को मिली पुख्ता सूचना पर की गई थी. डीसीपी ने बताया कि चैतन्‍यानंद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके. वह फरारी के दौरान करीब 15 होटलों में रुका और सबसे ज्यादा समय मथुरा-वृंदावन इलाके में ही छिपकर बिताया. पुलिस की टीमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के पश्चिम विहार तक में उसकी तलाश करती रहीं. आखिरकार उसके आगरा में होने की खबर पर छापा मारा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से ऐसी-ऐसी चीजें बरामद की गई हैं, जिससे पुलिस का माथा भी घूम गया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 28, 2025, 11:18 IST

homedelhi

चैतन्‍यानंद बना रखा था गजब का भौकाल, खुद को बताता था UN का एंबेसडर

img

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

Read Full Article at Source