च्युइंग गम जिससे बच सकती है लाइफ

4 hours ago
च्युइंग गम जिससे बच सकती है लाइफ

By: Inextlive Desk | Updated Date: Wed, 20 Aug 2025 19:47:35 (IST)

अमेरिका में लॉन्च हुआ 'हीरो गम' (Hero Gum) मेडिकल साइंस की दुनिया में एक अनोखा इनोवेशन है। इस गम को बस पांच मिनट चबाने से डीएनए प्रोफाइल तैयार किया जा सकता है, जो बोन मैरो और स्टेम सेल डोनर रजिस्ट्री में एंट्री को बेहद आसान और तेज बना देता है।

च्युइंग गम जिससे बच सकती है लाइफ

नई दिल्ली(इंटरनेट डेस्क) विशाल यादव। सोचिए, अगर च्युइंग गम चबाकर किसी की जिंदगी बचाई जा सके तो? अमेरिका ने अब इस कल्पना को हकीकत में बदल दिया है। हाल ही में एक स्टार्टअप ने हीरो गम नाम का एक खास गम लॉन्च किया है, जिसे सिर्फ 5 मिनट चबाने से ही व्यक्ती का डीएनए प्रोफाइल बनाने में मदद कर करता है। जो बोन मैरो और स्टेम सेल डोनर रजिस्ट्री में शामिल होने की ट्रैडिशनल प्रोसेस को आसान, तेज और एंगेजिंग बना देती है। अब आपको स्वैब टेस्ट या क्लिनिक में जाकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं। बस पांच मिनट गम चबाइए, और आपका डीएनए प्रोफाइल तैयार होकर डोनर रजिस्ट्री में जुड़ जाएगा।

यह है हीरो गम

ट्रेडिशनल तरीके में डोनर बनने के लिए गाल से स्वैब लेना पड़ता था, जो कई लोगों को झंझट या असुविधाजनक लगता था। हीरो गम' ने इस प्रक्रिया को आसान और तेज बना दिया है। इस गम को Gift of Life Marrow Registry ने Labcorp और Wrigley's Doublemint के साथ मिलकर विकसित किया है। इसकी खासियत यह है कि इसे बस पांच मिनट चबना होगा। जिससे गाल की सेल्स गम पर चिपक जाती हैं, जिनसे डीएनए लिया जाता है। लैब में ये डीएनए Human Leukocyte Antigen (HLA) typing के लिए टेस्ट किया जाता है। यही टेस्ट मरीज और डोनर के बीच सही मैचिंग सुनिश्चित करता है। Labcorp के चीफ मेडिकल और साइंटिफिक ऑफिसर, Dr। Brian Caveney के अनुसार, गम से मिले डीएनए सैंपल उतने ही भरोसेमंद हैं जितना ट्रैडिशनल स्वैब से मिलता है। इस नए प्रोसेस से ना केवल समय बचता है, बल्कि लोगों की डोनर बनने की भागीदारी भी बढ़ती है। जैसे अफ्रीकी मूल के मरीजों में केवल 29% । इस सरल टेक्नोलॉजी से लाखों नए डोनर जुड़ सकते हैं और दुनियाभर में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की सफलता की दर बढ़ सकती है।

मेडिकल जरूरत और प्रभाव

- अमेरिका में हर तीन मिनट में कोई न कोई ब्लड कैंसर से पीड़ित होता है। सालाना करीब 20,000 अमेरिकियों को स्टेम सेल या बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है, लेकिन केवल 30% मरीजों को अपने परिवार में मैच मिलता है। बाकी 70% मरीजों को अनजान डोनर्स पर निर्भर रहना पड़ता है। यही कारण है कि इस तरह की नवाचारी पहल का महत्व और भी बढ़ जाता है।

- हीरो गम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह युवा और विविध समुदायों के बीच डोनर बनने की बाधाओं को कम करता है। Jay Feinberg, Gift of Life के फाउंडर और CEO ने कहा, 'बस चबाइए, थूक दीजिए और आप किसी के हीरो बन सकते हैं। ना कोई सुई, ना स्वैब, ना तनाव।' वहीं हीरो गम का पहला बड़ा लॉन्च न्यूयॉर्क में 1 अगस्त 2025 को हुआ था।

बोन मैरो हेल्थ और सप्लीमेंट्स

भले ही हीरो गम सिर्फ डोनर रजिस्ट्री पर फोकस करता है, लेकिन बोन मैरो हेल्थ के क्षेत्र में कई सप्लीमेंट्स और न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं। इनमें 'collagen, stem cells, growth factors', और 'trace minerals' जैसे calcium, zinc, selenium शामिल होते हैं, जो हड्डियों और बोन मैरो की हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

Read Full Article at Source