नई दिल्ली(इंटरनेट डेस्क) विशाल यादव
अगर आप पॉलिसी मेकिंग, रिसर्च, और नेशनल डेवलपमेंट से जुड़ी बड़ी-बड़ी इनिशिएटिव्स का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। नीति आयोग ने &Work for Viksit Bharat&य नाम का एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए देशभर के टैलेंटेड प्रोफेशनल्स और यंग माइंड्स को Young Professional, Consultant Grade 1, Consultant Grade 2 और Senior Consultant पोस्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा। इन पदों के लिए Agriculture, Climate Change, Data Analysis, Industry and Foreign Investment, Health जैसे कई सेक्टर्स में भर्ती होगी।
इन चार पदों के लिए होगी भर्ती
1. Young Professional
Young Professionals का रोल पॉलिसी रिसर्च, डेटा एनालिसिस और प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन में ऑर्गनाइजेशन को सपोर्ट करना होगा। NITI Aayog के मुताबिक, यंग प्रोफेशनल्स से उम्मीद की जाती है कि वे नई सोच और इनोवेटिव सॉल्यूशंस के जरिए नेशनल डेवलपमेंट की चुनौतियों को एड्रेस करें।
Eligibility: मास्टर्स डिग्री/BE/B।Tech/MBBS/LLB/CA/ICWA/ या कोई भी प्रोफेशनल डिग्री जो 10th + 2 के बाद 4 साल या उससे ज्यादा की पढ़ाई से मिली हो।
Age Limit: 32 साल
Minimum Experience: 1 साल
Remuneration (per month): 70,000 रुपए
---
2. Consultant Grade 1
Consultant Grade-1 वे प्रोफेशनल्स होते हैं जो पॉलिसी डिजाइन, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में स्पेशलाइज्ड एक्सपर्टीज ऑफर करते हैं।
Eligibility: मास्टर्स डिग्री/BE/B।Tech/MBBS/LLB/CA/ICWA/ या कोई भी प्रोफेशनल डिग्री जो 10th + 2 के बाद 4 साल या उससे ज्यादा की पढ़ाई से मिली हो।
Age Limit: 45 साल
Minimum Experience: 3–8 साल
Remuneration (per month): 80,000 – 1,45,000 रुपए
---
3. Consultant Grade 2
Consultant Grade 2 पॉलिसी एनालिसिस, रिसर्च और इम्प्लीमेंटेशन में एडवांस टेक्निकल एक्सपर्टीज देंगे। ये हाई-लेवल स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स में भी योगदान देंगे, जो नेशनल डेवलपमेंट मिशन को सपोर्ट करेंगे।
Eligibility: मास्टर्स डिग्री/BE/B।Tech/MBBS/LLB/CA/ICWA/ या कोई भी प्रोफेशनल डिग्री जो 10th + 2 के बाद 4 साल या उससे ज्यादा की पढ़ाई से मिली हो।
Age Limit: 50 साल
Minimum Experience: 8–15 साल
Remuneration (per month): 1,45,000 – 2,65,000 रुपए
---
4. Senior Consultant
Senior Consultants पॉलिसी फॉर्मुलेशन, प्रोग्राम इवैल्यूएशन और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन में स्ट्रेटेजिक लीडरशिप देंगे। इसके साथ ही ये नेशनल डेवलपमेंट ऑब्जेक्टिव्स को अचीव करने के लिए क्रिटिकल इनिशिएटिव्स में एक्सपर्ट गाइडेंस प्रोवाइड करेंगे।
Eligibility: मास्टर्स डिग्री/BE/B।Tech/MBBS/LLB/CA/ICWA/ या कोई भी प्रोफेशनल डिग्री जो 10th + 2 के बाद 4 साल या उससे ज्यादा की पढ़ाई से मिली हो।
Age limit: 62 साल
Minimum experience: 15 साल से ज्यादा
Remuneration (per month): 2,65,000 – 3,30,000 रुपए
किन-किन डोमेन्स में होती है भर्ती?
पोर्टल पर अलग-अलग मेजर डिविजन्स में वैकेंसीज लिस्ट की गई हैं, जिनमें एग्रीकल्चर पॉलिसी एंड टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट चेंज एंड एनवायरनमेंट, डाटा मैनेजमेंट एंड एनालिसिस, ई-मोबिलिटी, इकॉनॉमिक्स एंड फाइनेंस, एजुकेशन, एनर्जी, गवर्नेंस एंड रिफॉर्म्स, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, इंडस्ट्री एंड फॉरेन इन्वेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी, लॉ, रूरल डेवलपमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट – लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट, सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs), टूरिज्म एंड कल्चर, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट शामिल हैं। ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, इस इनिशिएटिव का उद्देश्य है स्किल्ड इंडिविजुअल्स को पॉलिसीमेकिंग और डेवलपमेंट इकोसिस्टम से जोड़ना, ताकि वे सीधे विकासित भारत विजन के तहत इंडिया की ग्रोथ स्ट्रैटेजी में योगदान दे सकें।