Last Updated:October 24, 2025, 19:02 IST
छठ पूजा के बाद वापसी के लिए रेलवे ने 6181 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा और मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. अगले तीन दिनों में 900 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा सके.
अगले तीन दिन में 900 ट्रेनें चलेंगी.नई दिल्ली. रेलवे ने छठ पूजा में गांव-घर गए लोगों की सुविधाजनक वापसी के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जिससे कामकाजी और नौकरीपेशा लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और समय से वे वापस लौट आएं. इसके लिए 6,181 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. अगले तीन दिनों में 900 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा सके.
भारतीय रेलवे के अनुसार बिहार और उत्तर प्रदेश के 30 प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. साथ ही अब वापसी के िलए ट्रेनों की घोषणा कर दी गयी है. जल्द ही ये ट्रेनें आईआरसीटीसी की साइट पर डाल दी जाएगी, जिससे लोग रिजर्वेशन कर सकें.
इसके अलावा, स्टेशनों पर अतिरिक्त स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें, टिकट काउंटर और मोबाइल टिकटिंग सुविधाएं शुरू की गई हैं, ताकि टिकट खरीदना आसान हो. यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी है. स्टेशनों पर यात्री सहायता बूथ, लाइन मैनेजमेंट और अनाउंस सिस्टम को और मजबूत किया गया है. रेलवे ने 24×7 वॉर रूम बनाए हैं, जो यात्रियों की समस्याओं का तुरंत समाधान कर रहे हैं.
वहीं, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और सहरसा स्टेशनों पर 24×7 मेडिकल बूथ स्थापित किए गए हैं. इन स्टेशनों पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवाएं भी तैयार रखी गई हैं, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके. ये इंतजाम यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव दे रहे हैं. रेलवे के ये प्रयास छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं. इस दौरान ट्रेनों से कई लाख लोगों ने सफर किया है. रेल मंत्री स्वयं भी वाररूम से रेलवे स्टेशनों पर नजर रख रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 19:02 IST

2 hours ago
