Last Updated:October 20, 2025, 09:38 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं में रविवार रात कुख्यात दीपक मालसरिया गैंग के गैंगस्टर्स ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया को किडनैप कर लिया. वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई है. लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

झुंझुनूं. झुंझुनूं में छोटी दीवाली पर हुई सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. झुंझुनूं शहर में रविवार देर रात चूरू बायपास रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब दो कैम्पर गाड़ियों में आए बदमाशों ने खुलेआम हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया का अपहरण कर लिया. वारदात के दौरान बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए स्कॉर्पियो वाहन से एक ठेले में टक्कर भी मार दी. गैंगवार की अफवाह की सूचना पर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई. लेकिन अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लग पाया.
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया जीत की ढाणी का रहने वाला है. वह रात को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में चूरू रोड स्थित शराब ठेके के पास गया हुआ था. इसी दौरान दो कैम्पर गाड़ियों में आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अचानक घेराबंदी कर उसे जबरन उठा लिया और फरार हो गए. अपहरण के दौरान आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागते वक्त बदमाशों की स्कॉर्पियो ने एक ठेले को टक्कर मार दी. इससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई.
डेनिस बावरिया पर कई केस दर्ज हैं
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सुराग जुटाने का प्रयास किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात में दीपक मालसरिया गिरोह का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया गैंग के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही है. दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़े और हमले हो चुके हैं. हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया पर लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.
अपहरणकर्ताओं की पहचान हो चुकी है
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह आपसी रंजिश का मामला है. अपहरणकर्ताओं की पहचान हो चुकी है और पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं. जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात के बाद शहर में संभावित गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में आसपास के जिलों तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 09:38 IST