दिल्ली में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

1 hour ago

Last Updated:November 23, 2025, 23:46 IST

Today Live: दिल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट मामले की जांच में कई एजेंसियां लगी हुई हैं. इस बीच, एक बड़ी खबर सामने आई है. IIT कानपुर में पढ़ने वाले दो कश्‍मीरी छात्र लापता हो गए हैं. दूसरी तरफ, चंडीगढ़ को ले...और पढ़ें

दिल्ली में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Today Live: दिल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट मामले की जांच के बीच IIT कानपुर से दो कश्‍मीरी छात्र लापता हो गए हैं. (फाइल फोटो)

Today Live: दिल्ली सरकार ने ‘गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस’ के अवसर पर 25 नवंबर को पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. पहले यह दिन केवल प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holiday) के रूप में अधिसूचित था, लेकिन अब सरकार ने पुराने आदेश को रद्द करते हुए इसे पूर्ण अवकाश की श्रेणी में शामिल कर दिया है. नए आदेश के तहत 25 नवंबर को दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर, विभाग, निगम, सरकारी स्कूल, तकनीकी संस्थान और प्रशासनिक भवन बंद रहेंगे. आवश्यक व आपातकालीन सेवाओं को इसमें से अलग रखा गया है. निजी कार्यालयों और व्यावसायिक संस्थानों के लिए अवकाश वैकल्पिक रहेगा, लेकिन सरकारी कर्मचारियों के लिए यह बाध्यकारी सार्वजनिक अवकाश होगा. गुरु तेग बहादुर जी, सिखों के नौवें गुरु, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली में उनकी शहादत से जुड़ा ऐतिहासिक महत्व होने के कारण कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने लंबे समय से इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी. सरकार का यह निर्णय राजधानी में होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रमों, नगर कीर्तन और संगतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. दिल्ली में 25 नवंबर को बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होने की संभावना है.

उधर, चंडीगढ़ को लेकर केंद्र संसद के शीतकालीन सत्र में नया विधेयक लाने जा रहा है. चंडीगढ़ को अनुच्छेद-240 के दायरे में लाने की तैयारी है. केंद्र के इस फैसले से पंजाब में सियासी घमासान मचा हुआ है. अकाली दल भी सरकार के इस प्रस्‍ताव के विरोध में उतर आया है. अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री दलजीत चीमा ने चंडीगढ़ को लेकर लाए जा रहे संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया है. उन्‍होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को कभी उम्मीद नहीं थी कि केंद्र पंजाब से चंडीगढ़ छीनने की साजिश रचेगा. खासकर ऐसे समय में जब देश श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत के 350 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस ऐतिहासिक मौके पर पंजाब को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार पंजाब को कुछ देगी, लेकिन आगामी संसद सत्र में प्रस्तावित संविधान (131वां संशोधन) बिल ने पंजाबियों को चौंका दिया है.

उधर, दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है. इस बीच आईआईटी कानपुर के दो कश्मीरी पीएचडी छात्रों के पिछले 15 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर मिली है. यूपी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने जब इस संबंध में संस्थान के अधिकारियों से पूछताछ की तो उन्होंने छात्रों के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही, लेकिन 10 नवंबर को लाल किला विस्फोट के बाद उनके अचानक लापता होने से गंभीर अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, एटीएस, उत्तर प्रदेश पुलिस, स्थानीय खुफिया इकाई और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आईआईटी कानपुर पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं. एजेंसियां छात्रों के रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं, उनकी गतिविधियों की जांच कर रही हैं और उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही हैं जिनके तहत दोनों छात्र लापता हुए.

60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों पर FIR

जिला प्रशासन ने विधानसभा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 60 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह कार्रवाई जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत की गई है. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र दादरी, नोएडा और जेवर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान ढिलाई एवं आदेशों की अवहेलना की शिकायतों के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय से और जिम्मेदारी के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे.

November 23, 202523:46 IST

दिल्ली में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

दिल्ली सरकार ने ‘गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस’ के अवसर पर 25 नवंबर को पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. पहले यह दिन केवल प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holiday) के रूप में अधिसूचित था, लेकिन अब सरकार ने पुराने आदेश को रद्द करते हुए इसे पूर्ण अवकाश की श्रेणी में शामिल कर दिया है. नए आदेश के तहत 25 नवंबर को दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर, विभाग, निगम, सरकारी स्कूल, तकनीकी संस्थान और प्रशासनिक भवन बंद रहेंगे. आवश्यक व आपातकालीन सेवाओं को इसमें से अलग रखा गया है. निजी कार्यालयों और व्यावसायिक संस्थानों के लिए अवकाश वैकल्पिक रहेगा, लेकिन सरकारी कर्मचारियों के लिए यह बाध्यकारी सार्वजनिक अवकाश होगा. गुरु तेग बहादुर जी, सिखों के नौवें गुरु, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली में उनकी शहादत से जुड़ा ऐतिहासिक महत्व होने के कारण कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने लंबे समय से इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी. सरकार का यह निर्णय राजधानी में होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रमों, नगर कीर्तन और संगतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. दिल्ली में 25 नवंबर को बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होने की संभावना है.

November 23, 202513:27 IST

Daily Live: 'मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं', मौलाना अरशद मदनी के बयान पर शाहनवाज हुसैन

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की ओर से एक कार्यक्रम में देश के मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. अरशद मदनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि भारत में वही व्यक्ति किसी विश्वविद्यालय का कुलपति तक नहीं बन सकता. मदनी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा, ‘मौलाना अरशद मदनी का बयान अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना और निंदनीय है. उन्होंने भारत को बदनाम करने का काम किया है. दुनिया के किसी भी देश में अल्पसंख्यकों को उतने अधिकार नहीं मिले जितने भारत में मिले हैं. भारतीय मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं, हिन्दुओं से अच्छा कोई दोस्त नहीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नेता नहीं मिल सकता. हमारा देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर चल रहा है.’

November 23, 202513:25 IST

Daily Live: आंध्र प्रदेश में दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, कई घायल

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: आंध्र प्रदेश में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. श्रीकाकुलम जिले में रविवार सुबह एक मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) के एक खड़े ट्रक से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा कोटबोम्माली मंडल के येत्तुराल्लापाडु गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रियों को ले जा रही गाड़ी ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान विजय सिंह तोमर (65), सिंह पवार (60), कुसल सिंह (62) और संतोषी बाई (62) के रूप में हुई है. एक अन्य हादसे में नंदयाल जिले में एक प्राइवेट बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह हादसा अल्लागड्डा मंडल में पेरयापलेम के पास हुआ, जब बस की दो ट्रकों से टक्कर हो गई.

November 23, 202509:48 IST

Daily Live: राजस्थान के सीकर में हवा हुई प्रदूषित, बच्चों सहित कई लोग अस्पताल में भर्ती

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: राजस्थान के सीकर में वायु प्रदूषण होने की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कई लोगों को अस्पताल जाना पड़ा, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला राजस्थान के सीकर जिले का है. यहां शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ गया, जिसके कारण कई लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई. कई लोग एसके हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. पीड़ित मोहम्मद फारूक ने कहा कि इलाके में प्रदूषण फैल रहा है, हमें सांस लेने में परेशानी हो रही है. स्कूल के बच्चे और मोहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही है. कई लोग अस्पताल आए हैं. प्रदूषण कहां से आया, यह जांच का विषय है. करीब 100 लोग अस्पताल आए हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई है.

November 23, 202509:46 IST

Daily Live: जेएनयू लाइब्रेरी मामले में आरोपियों पर हो दंडात्मक कार्रवाई: ABVP

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी में फेस रिकग्निशन सिस्टम के तोड़े जाने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेएनयू एबीवीपी के मंत्री प्रवीण ने कहा कि वामपंथी के लोग विश्वविद्यालय का माहौल खराब करना चाहते हैं, इसलिए सिस्टम को तोड़ दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन आरोपियों पर दंडात्मक कार्रवाई करे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जेएनयू मंत्री प्रवीण ने कहा कि विश्वविद्यालय में वामपंथी के लोग घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. पहले तो विश्वविद्यालय ने बिना किसी सूचना के डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी में फेस रिकग्निशन सिस्टम लगा दिया था, उसके बाद इसे वामपंथी के लोगों ने तोड़ दिया है. इसका हम लोग विरोध करते हैं.

November 23, 202509:44 IST

Daily Live: गुरु गोबिंद सिंह की गुरुगद्दी दिवस: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी शुभकामनाएं

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व व गुरुगद्दी दिवस के पावन अवसर पर देश भर में श्रद्धा का माहौल है. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी शुभकामनाएं दीं. सीएम मान ने लोगों से गुरु साहिब की शिक्षाओं पर भी चलने का आह्वान किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘साहिब-ए-कमाल, बादशाह दरवेश, धन धन साहिब, गुरु की जयंती पर आप सभी को लाखों-करोड़ों बधाई. आइए हम दसवें गुरु की अनमोल शिक्षाओं पर चलें, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी.’

November 23, 202509:43 IST

Daily Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर देशभर से बधाइयों का तांता, पीएम मोदी ने की लंबी उम्र की कामना

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर रविवार को कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसदों ने उनके शांत नेतृत्व शैली, संसदीय गरिमा बनाए रखने और सदन को उत्पादक बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओम बिरला को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. वे अपनी शांत लीडरशिप और सदन में सबको साथ लेकर चलने वाली मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं. लेजिस्लेटिव प्रोसेस को मजबूत करने, कंस्ट्रक्टिव बहस को बढ़ावा देने और पार्लियामेंट की गरिमा बनाए रखने के उनके कमिटमेंट का बहुत सम्मान किया जाता है. उन्होंने पार्लियामेंट को प्रोडक्टिव और लोगों पर केंद्रित बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. ईश्वर उन्हें देश की सेवा में लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 23, 2025, 09:40 IST

homenation

दिल्ली में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Read Full Article at Source