'जब DGMO कहे कि छोटा सा काम है, तो समझो बड़ी आफत आई है'; आर्मी चीफ ने सुनाई 22 अप्रैल की कहानी

1 hour ago

Last Updated:January 23, 2026, 01:31 IST

जब DGMO कहे कि छोटा सा काम है तो समझो..' आर्मी चीफ ने सुनाई 22 अप्रैल की कहानीसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अहम जानकारी दी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान “थ्री-डाइमेंशनल शतरंज” खेला जा रहा था, जब भारतीय सेना “पूरे एस्केलेशन लैडर” पर हावी होने के लिए कई तरह की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार थी. यहां ‘रेडलाइन्स रीड्रॉन – ऑपरेशन सिंदूर एंड इंडियाज न्यू नॉर्मल’ किताब के लॉन्च पर अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि इन्फॉर्मेशन डोमेन में “तालमेल वाली कार्रवाई की एक सीरीज़ देखी गई, जो अच्छी तरह से प्लान की गई थी और पहले हथियार चलाए जाने से पहले ही उसे लागू कर दिया गया था. उन्होंने बिना ज़्यादा जानकारी दिए कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’… मुझे, अगर मुझे याद है, तो 29 या 30 अप्रैल को दिया गया था, लेकिन इसे मीडिया में जारी नहीं किया गया था.”

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 23, 2026, 01:31 IST

homenation

जब DGMO कहे कि छोटा सा काम है तो समझो..' आर्मी चीफ ने सुनाई 22 अप्रैल की कहानी

Read Full Article at Source