Last Updated:March 27, 2025, 08:45 IST
Delhi High Court News: दिल्ली हाईकोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपी मनोरंजन डी की याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा. कोर्ट ने कहा, ज्यादा पढ़े-लिखे लोग अधिक खतरनाक होते हैं. अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.

दिल्ली हाईकोर्ट: 'ज्यादा पढ़े-लिखे लोग अधिक खतरनाक होते हैं' टिप्पणी
हाइलाइट्स
दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा.ज्यादा पढ़े-लिखे लोग अधिक खतरनाक होते हैं: हाईकोर्ट.अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले में बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपी मनोरंजन डी की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान अदालत ने एक अहम टिप्पणी की और कहा कि ज्यादा पढ़े-लिखे लोग ज्यादा खतरनाक होते हैं. कोर्ट ने पुलिस से मामले में जवाब मांगा है. जस्टिस सीडी सिंह और जस्टिस अनुप जयराम भंभानी की बेंच ने यह टिप्पणी तब की, जब याचिकाकर्ता मनोरंजन के वकील केके मनन की दलीलें दीं.
एडवोकेट मनन ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनके मुवक्किल पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गलत आरोप लगाए हैं. मनन ने दलील दी कि उनके मुवक्किल का इरादा केवल बेरोजगारी का मुद्दा उठाना था और इस बात पर जोर दिया कि वह बहुत पढ़े-लिखे हैं. मनन की इसी दलील पर जस्टिस सीडी सिंह ने टिप्पणी की और कहा, ‘ज्यादा पढ़े-लिखे लोग अधिक खतरनाक होते हैं.’ अदालत ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई के लिए तय की है.
एचटी की खबर के मुताबिक, आरोपी मनोरंजन ने निचली अदालत के 24 दिसंबर के उस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया गया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने अपने 17 पेज के आदेश में कहा था कि यह मानने के पर्याप्त आधार हैं कि मनोरंजन के खिलाफ आरोप पहली नजर में सही हैं. मनोरंजन ने अपनी याचिका में दलील दी कि आरोप अस्पष्ट हैं और उन पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया जा सकता है. उसने कहा कि यूएपीए के तहत आरोप गलत हैं क्योंकि उसके मामले में इस कानून के तहत अपराध साबित नहीं होता है. उसने यह भी कहा कि वह 2023 से हिरासत में हैं और मुकदमे के जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है क्योंकि पुलिस को अभी 133 गवाहों के बयान लेने हैं.
35 वर्षीय मनोरंजन को सागर शर्मा, नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे के साथ 13 दिसंबर, 2023 को संसद की सुरक्षा भेदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि इस दौरान उसने नारेबाजी करते हुए लोकसभा के अंदर पीले धुएं वाले कनस्तर खोले थे. आरोप है कि शर्मा और आरोपी मनोरंजन सुरक्षा के तीन स्तरों को पार करने के बाद दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और धुआं छोड़ा, जबकि आजाद और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर इसी तरह के गैस कनस्तरों का इस्तेमाल करके विरोध प्रदर्शन किया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 08:45 IST
जमानत पर HC में वकील ने दी ऐसी दलील...जज बोले- पढ़े लिखे लोग तो ज्यादा खतरनाक