पाकिस्तान के घुटनों पर लाने से भारत को ये 5 बड़े फायदे, बदलेगा बांग्लादेशी सुर

6 hours ago

आपरेशन सिंदूर के बाद 48 घंटों में ही पाकिस्तान करीब करीब घुटनों के बल आ चुका है. उसका रक्षा तंत्र कमजोर नजर आ रहा है. वह दुनिया से मदद की गुहार करने लगा है. उसे इंटरनेशनल मानेटरी फंड और वर्ल्ड बैंक से जिस आर्थिक मदद की उम्मीद थी, वो ठुकराई जा चुकी है. अराजक और आतकंवाद का फादर कहा जाने वाला देश उस हालत में है, जो उसने सोचा भी नहीं होगा. पाकिस्तान को इस हालत में पहुंचाने के बाद भारत को पांच बड़े फायदे होने एकदम तय हैं.

पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 भारतीय पर्यटकों को आतंकवादियों द्वारा गोलियों से मारे जाने के बाद भारत को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इसे भारत ने आपरेशन सिंदूर नाम दिया. अब जबकि ये लगने लगा कि भारत की मजबूत रक्षा क्षमताओं और तेज मार के बाद पाकिस्तान के हौसले पस्त पड़ चुके हैं. भारत अब और ताकतवर देश के रूप में उभर कर सामने आ चुका है.

पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने से भारत को ये पांच फायदे होने जा रहे हैं

1. कश्मीर अब आतंकवाद से मुक्त होगा और आएगा अमन चैन
भारत की जबरदस्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की कमर टूट जाएगी तो उसका आतंकवाद को पालने पोसने और भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की क्षमता भी लंबे समय के लिए खत्म हो जाएगी. इसका फायदा भारत में कश्मीर की मानसिकता को बेहतर करने में मिलेगा. जब वहां आतंकवाद नहीं होगा तो अमन चैन भी कायम हो सकेगा. कुल मिलाकर कश्मीर के हालात अब बहुत बेहतर हो सकेंगे.

2. पाकिस्तान अब भारत से हिमाकत करने से दूर ही रहेगा
पाकिस्तान के बिगड़े बोल खत्म हो जाएंगे. उसे घुटनों के बल लाने के लिए सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि एक देश के तौर पर उसके आत्मविश्वास की चूलें हिल जाएंगी. वह भारत से हिमाकत करने को लेकर दस बार सोचेगा. क्योंकि भारत ने मौजूदा कार्रवाई और बेहतरीन बचाव सिस्टम के साथ दिखा दिया कि पाकिस्तान किस तरह कमजोर है. उसे अब अच्छी तरह पता लग जाएगा कि आतंकवाद से दूर रहने में ही भलाई है, ज्यादा बेहतर है कि वो सकारात्मक तौर पर अपने देश के विकास के लिए काम करे.

Generated image

पाकिस्तान द्वारा पाले जाने वाले आतंकवाद को गहरी चोट लगेगी. फिलहाल वो खत्म हो सकेगा. भारत मजबूत देश के रूप में सामने आएगा. (News18 AI)

3. पाकिस्तान की सेना पर लगाम कसेगी, टूटेगी आतंकवाद की कमर
भारत की मौजूदा कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सेना का मनोबल खत्म हो चुका होगा. पाकिस्तान में भी हर कोई ये मानने पर मजबूर है कि उनके देश पर ये आफत सेना और उसके द्वारा पैदा किए गए आतंकवाद के कारण आई है. अब पाकिस्तान की सेना की पूरी तरह तितर बितर और कमजोर वाली स्थिति में है. लगता है कि अपनी सेना पर पाकिस्तान सरकार लगाम कस सकेगी और मौजूदा स्थितियों में पाकिस्तानी सेना की संरचना मुकम्मल तौर पर फिर से बदली जाएगी.

पाकिस्तान में अब जो सबसे बड़ी चीज होने जा रही है, वो ये है कि आतंकवाद की कमर टूट जाएगी. इसका असर केवल ना केवल भारत के लिए बेहतर होने वाला है बल्कि दुनियाभर में आतंकवाद का मनोबल टूटेगा, क्योंकि पाकिस्तान इस समय आतंकवाद का पिता और एपिसेंटर देश बन चुका था.

4. बांग्लादेश के सुर भी बदलेंगे
शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से बांग्लादेश में हालात बदले हुए थे. भारत विरोधी माहौल बन गया था, क्योंकि बांग्लादेश की मोहम्मद युनुस सरकार को पाकिस्तानी आईएसआई लगातार पीठ थपथपाते हुए उकसा रहा था. युनुस के बिगड़े बोल पीठ पर पाकिस्तानी समर्थन का ही नतीजा था. अब जबकि बांग्लादेश और युनुस सरकार पाकिस्तान का हश्र देख लेंगे तो उनकी समझ में आ जाएंगा कि भारत के बैर लेना संभव ही नहीं है. उनके सुर तुरंत बदलेंगे जो भारत के अनुकूल होने लगेंगे.

Generated image

बांग्लादेश के बिगड़े सुर बदलेंगे. अभी पाकिस्तान का हाथ पीठ पर होने से वह भारत को आंखें दिखाने लग गया था लेकिन अब बांग्लादेश सीधे रास्ते पर आ जाएगा. (News18 AI)

5. दक्षिण एशिया और दुनिया में भारत का एक ताकतवर केंद्र के तौर पर उदय
भारत ने इतने सालों में कभी किसी देश के खिलाफ ना तो पहले कोई सैन्य कार्रवाई की है और ना ही कभी ऐसा करने की उसकी कोई मंशा ही थी. लेकिन इस बीच भारत लगातार मजबूत होता गया. वह दक्षिण एशिया ही नहीं दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और ताकतवर देश में शामिल हो चुका है.

पाकिस्तान को घुटने के बल लाकर वो जाहिर कर देगा दक्षिण एशिया में भारत एक बड़ी ताकत है. उससे दुश्मनी नहीं मोल ली जा सकती. दूसरे पूरी दुनिया में भारत की छवि एक ताकतवर देश के तौर पर जाएगी. ये नया भारत ना केवल ताकतवर है बल्कि आर्थिक और तकनीक तौर पर काफी दमदार. जिसकी सेना वाकई गजब की है.

कैसा है ये नया भारत

मजबूत आर्थिक ताकत और स्थिर देश
भारत की अर्थव्यवस्था लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर की है. यह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है, जबकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह बदहाल है, कर्ज में डूबी है. उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी तेजी से घट रहा है. मौजूदा हालात में भारत द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई उसे पूरी तरह और कमजोर कर देगी. भारत का शेयर बाजार, निवेश, औद्योगिक विकास और शिक्षा में निवेश पाकिस्तान से कहीं आगे है. पाकिस्तान किसी भी तरह अपनी अर्थव्यवस्था को संभाल नहीं पा रहा, जबकि भारत लगातार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा.

Generated image

भारत मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है (News18 AI)

2. बड़ी सैन्य शक्ति
भारत का रक्षा बजट 81 बिलियन डॉलर है, जो पाकिस्तान के 10 बिलियन डॉलर के मुकाबले आठ गुना ज्यादा है. भारत की सैन्य तकनीक, मिसाइल, एयर डिफेंस, ड्रोन और सर्जिकल स्ट्राइक की क्षमता पाकिस्तान से कहीं आगे है. वो उसने मौजूदा सैन्य कार्रवाई में बखूबी दिखा दिया है. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई कर और उसके बाद पाकिस्तान के हमलों का जवाब देकर अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया है, इससे पाकिस्तान के भीतर भगदड़ मच गई.

3. कूटनीतिक दबदबा और वैश्विक समर्थन
भारत ने वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने में सफलता पाई है. FATF, IMF, संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की कूटनीति के कारण पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश के रूप में देखा जाने लगा है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आर्थिक और कूटनीतिक स्ट्राइक कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर किया है.

4. आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है, जबकि पाकिस्तान की छवि आतंकवाद को शह देने वाले देश के रूप में बन गई है. भारत ने दुनिया को यह साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर सकता है-चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो या आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक या फिर पाकिस्तान की खिसियाई हुई सैन्य कार्रवाइयों का जवाब.

5. जल, व्यापार और लॉजिस्टिक्स पर नियंत्रण
भारत ने सिंधु जल संधि की समीक्षा, पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक, पाकिस्तानी जहाजों और नागरिकों की एंट्री पर बैन जैसे फैसले लेकर भी पाकिस्तान को आर्थिक और लॉजिस्टिक्स स्तर पर घुटनों के बल ला दिया है. इन फैसलों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और संसाधनों पर सीधा असर पड़ा है.

Read Full Article at Source