भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई सीए परीक्षा, icai.org पर देखें जरूरी अपडेट

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 09:20 IST

ICAI CA Exam 2025 Postponed: भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों का असर अब परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है. हाल ही में आईसीएआई ने सीए परीक्षा 2025 स्थगित करने का फैसला लिया है. आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर...और पढ़ें

भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई सीए परीक्षा, icai.org पर देखें जरूरी अपडेट

ICAI CA Exam 2025 Postponed: सीए परीक्षा की अगली डेट तय नहीं की गई है

हाइलाइट्स

ICAI ने सीए परीक्षा 2025 स्थगित की.भारत-पाक तनाव के कारण परीक्षा टली.उम्मीदवार icai.org पर अपडेट चेक करें.

नई दिल्ली (ICAI CA Exam 2025 Postponed, India Pakistan Tension). देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईसीएआई ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीएआई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, मई में होने वाली सीए 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. सीए परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स icai.org पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए लिया गया है.

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जरूरी घोषणा करते हुए बताया है कि देश में मौजूदा सुरक्षा और तनावपूर्ण स्थिति (India Pakistan Tension) को देखते हुए मई 2025 में होने वाली सीए की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वॉलिफिकेशन कोर्स परीक्षाएं – जिनमें इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) भी शामिल है – अब 9 मई 2025 से 14 मई 2025 के बीच आयोजित नहीं की जाएंगी.

ICAI CA Exam 2025 Date: अब कब होगी सीए परीक्षा?
आईसीएआई यानी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अभी तक सिर्फ सीए परीक्षा को स्थगित करने की सूचना दी है (ICAI CA Exam Postponed). अब आईसीएआई सीए परीक्षा 2025 कब होगी, इस संबंध में फिल्हाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. सीए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला उम्मीदवारों की सिक्योरिटी को देखते हुए लिया गया है. आईसीएआई सीए परीक्षा 2025 डेट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर ही चेक करें.

ICAI CA Exam 2025 Postponed, ICAI CA Exam, icai org

ICAI CA Exam 2025 Postponed: नई डेट का फैसला जल्द ही लिया जाएगा

Beware of Fake News: फर्जी खबरों पर न करें भरोसा
हर साल हजारों कैंडिडेट्स ICAI सीए परीक्षा देते हैं. 09 मई से शुरू होने वाली परीक्षा को अचानक स्थगित करने से सभी परेशान हैं. सीए परीक्षा 2025 की नई डेट भारत पाकिस्तान तनाव की स्थिति को देखते हुए तय की जाएगी. संस्थान ने स्पष्ट कर दिया है कि उम्मीदवारों की सुरक्षा ही उसकी पहली जिम्मेदारी है और उसके साथ जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा. सीए परीक्षा 2025 डेट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. किसी भी तरह की फेक न्यूज़ पर भरोसा न करें.

यह भी पढ़ें- क्या CBSE रिजल्ट पर पड़ेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर? जानिए लेटेस्ट अपडेट

authorimg

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई सीए परीक्षा, icai.org पर देखें जरूरी अपडेट

Read Full Article at Source