जादू-टोने के शक में युवक की निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट काट शव को फेंका

6 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 13:39 IST

Crime News: ओडिशा के मालसापदर गांव में काले-जादू के संदेह में एक 35 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी गई. गांव वालों ने शख्स की गुप्तांगों को विकृत कर उसके शव को हरभंगी बांध में फेंक दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही ...और पढ़ें

जादू-टोने के शक में युवक की निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट काट शव को फेंकाकाला जादू के शक में शख्स की हत्या. (सांकेतिक तस्वीर)

Odisha Crime News: ओडिशा के ब्रह्मपुर जिले में अंधविश्वास से जुड़ा एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक गांव में जादू-टोना करने के संदेह में एक 35 वर्षीय शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने के अलावा गांव वालों ने उस व्यक्ति के गुप्तांगों को भी विकृत कर दिया. यह घटना शनिवार रात को ब्रह्मपुर जिले के मोहना थाना क्षेत्र के मालसापदर गांव में हुई.

गांव वालों ने शख्स की हत्या करने के बाद उसके शव को हरभंगी बांध में फेंक दिया, जिसे रविवार की सुबह जलाशय से बरामद किया गया. जी उदयगिरि के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर सुरेश चंद्र त्रिपाठी के बताया कि घटना के संबंध में पूछताछ के लिए 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ग्रामीणों ने क्यों की हत्या

दरअसल, गांव वालों ने दो सप्ताह पहले हुई एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत के लिए उस शख्स को जिम्मेदार माना था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत उस युवक के “काले जादू” की वजह से हुई थी. इसी डर और नाराजगी के चलते गांव वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

अपहरण कर मार डाला

दरअसल, महिला की मौत के बाद वह शख्स अपने परिवार समेत गंजम जिले में अपने ससुर के घर भाग गया और अपने मवेशियों और बकरियों को अपनी भाभी की देखभाल में छोड़ गया. हालांकि, शनिवार को जब वह अपने जानवरों को लेने के लिए गांव वापस आया, तो गांव के एक समूह ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे काफी प्रताड़ित किया गया और उसकी भयानक तरीके से हत्या कर दी गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की जांच की जा रही है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

First Published :

August 04, 2025, 13:39 IST

homenation

जादू-टोने के शक में युवक की निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट काट शव को फेंका

Read Full Article at Source